Sukhdev Singh Gogamedi : एक गलती से पकड़े गए गोगामेड़ी के कातिल! 'लेडी डॉन' ने दिए थे हथियार

Sukhdev Singh Gogamedi Murder : गत 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इन दोनों शूटर्स को पकड़ लिया।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder

जयपुर में पांच दिसंबर को हुई गोगामेड़ी की हत्या।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder : श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कातिलों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में महिला का नाम आने से एक नया मोड़ आ गया। सवाल उठा कि कातिलों में लेडी डॉन कौन है? हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स पुलिस को चकमा देकर जयपुर से भाग निकले। ये जयपुर से निकलकर हिमाचल प्रदेश पहुंच गए लेकिन एक गलती ने उन्हें पकड़वा दिया।

5 दिसंबर को जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या

बता दें कि गत 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इन दोनों शूटर्स को पकड़ लिया। गोगामेड़ी पर फायरिंग करने वाले शूटर्स में पहला नाम नितिन फौजी और दूसरा नाम रोहित राठौर का सामने आया था, पुलिस ने इन दोनों शूटर्स के साथ इनकी मदद करने वाले तीसरे आरोपी ऊधम सिंह को भी गिरफ़्तार कर लिया है।

'लेडी डॉन' ने दिए थे हथियार

ये इन दोनों को अलग-अलग ले जाकर छुपाने में मदद कर रहा था, लेकिन अब इस मर्डर केस में शूटर्स की मदद करने वाली एक 'लेडी डॉन' का नाम सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने कुछ देर पहले जयपुर से पूजा सैनी नाम की इस लड़की अरेस्ट किया है, पुलिस के मुताबिक पूजा ने ही इन शूटर्स को हथियार सप्लाई किए थे। 5 दिसंबर जयपुर में गोगामेड़ी का मर्डर करने के बाद ये दोनों हरियाणा के रास्ते हिमाचल भाग गये थे और वहां से लौटने के बाद चंडीगढ़ के एक होटल में आकर छुप गये।

टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची पुलिस

लेकिन इस दौरान ये शूटर्स एक गलती कर बैठे, वो ये कि इन्होंने अपना मोबाइल फोन ऑन कर लिया जिससे पुलिस को इनकी सटीक लोकेशन मिल गई। हथियार छिपाकर वे राजस्थान से हरियाणा के हिसार पहुंचे और फिर मनाली चले गए। मनाली से वे चंडीगढ़ जाकर एक होटल में रुके, जहां से पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची।शूटर्स ने जिस जगह पर हथियार छिपाए हैं, अब पुलिस उन जगहों पर जाकर हथियार बरामद करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited