Sukhdev Singh Gogamedi : एक गलती से पकड़े गए गोगामेड़ी के कातिल! 'लेडी डॉन' ने दिए थे हथियार

Sukhdev Singh Gogamedi Murder : गत 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इन दोनों शूटर्स को पकड़ लिया।

जयपुर में पांच दिसंबर को हुई गोगामेड़ी की हत्या।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder : श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कातिलों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में महिला का नाम आने से एक नया मोड़ आ गया। सवाल उठा कि कातिलों में लेडी डॉन कौन है? हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स पुलिस को चकमा देकर जयपुर से भाग निकले। ये जयपुर से निकलकर हिमाचल प्रदेश पहुंच गए लेकिन एक गलती ने उन्हें पकड़वा दिया।

संबंधित खबरें

5 दिसंबर को जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या

संबंधित खबरें

बता दें कि गत 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इन दोनों शूटर्स को पकड़ लिया। गोगामेड़ी पर फायरिंग करने वाले शूटर्स में पहला नाम नितिन फौजी और दूसरा नाम रोहित राठौर का सामने आया था, पुलिस ने इन दोनों शूटर्स के साथ इनकी मदद करने वाले तीसरे आरोपी ऊधम सिंह को भी गिरफ़्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed