Pakistan Don: दादा भी मारा गया था, बाप भी और अब अमीर बलाज टीपू भी; लाहौर के सबसे बड़े डॉन की सरेआम हत्या
Pakistan Don: अमीर बलाज टीपू का परिवार लाहौर में खानदानी डॉन का खिताब रखता है। हिंसा की ये कहानी अमीर बलाज टीपू के दादा बिल्ला ट्रकानवाला से शुरू होती है। उसके दादा, सालों पुराने झगड़े में ऐसे उलझे की उलझते ही चले गए।
लाहौर का डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या
Pakistan Don: पाकिस्तान के लाहौर का सबसे बड़ा डॉन अमीर बलाज टीपू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमीर बलाज टीपू को एक शादी समारोह में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमीर बलाज टीपू का पूरा खानदान ही अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है। अमीर बलाज टीपू के बाप से लेकर दादा से लेकर डॉन ही थे। हालांकि सभी की मौत अप्राकृतिक ही रही है।
ये भी पढ़ें- मां ने ही बेटी की इज्जत का सौदा कर डाला, सोनागाछी में बेच खुद कर रह थी ऐश; शोषण के कारण बच्ची की मौत
दादा से शुरू हुई थी कहानी
अमीर बलाज टीपू का परिवार लाहौर में खानदानी डॉन का खिताब रखता है। हिंसा की ये कहानी अमीर बलाज टीपू के दादा बिल्ला ट्रकानवाला से शुरू होती है। उसके दादा, सालों पुराने झगड़े में ऐसे उलझे की उलझते ही चले गए। कुछ सालों बाद मारे गए। इसके बाद अमीर बलाज टीपू के पिता आरिफ अमीर ने अंडरवर्ल्ड की गद्दी संभाली। हालांकि 2010 में आरिफ अमीर की भी हत्या हो गई।
अमीर बलाज टीपू को मिली गद्दी
आरिफ अमीर की हत्या के बाद अमीर बलाज टीपू ने गद्दी संभाली। अमीर बलाज टीपू ने क्राइम की दुनिया के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में व्यापार को बढाया। यही कारण था कि अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक भी था। अमीर के वहां के राजनेताओं से भी संबंध थे। इमरान खान से लेकर नवाज शरीफ तक से संबंध थे।
अमीर बलाज टीपू की हत्या कैसे हुई
पुलिस रिपोर्टों में कहा गया कि अमीर बलाज टीपू एक शादी समारोह में गया था। जहां उसे निशाना बनाया गया। हमलावर ने टीपू के साथ-साथ दो अन्य मेहमानों को भी निशाना बनाया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि टीपू के बॉडीगार्ड्स ने गोलीबारी के दौरान जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप हमलावर की तत्काल मौत हो गई। टीपू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited