शराब का खातिर मां-बाप ने बच्चे का किया सौदा, जानें कैसे हुआ करतूत का पर्दाफाश

West Bengal Alcoholic Parents: कलयुगी मां-बाप की ऐसी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसने रिश्तों को कलंकित कर दिया है। पश्चिम बंगाल में शराब के लिए मां-बाप ने अपने छह महीने के बच्‍चे को बेच दिया। मामला उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी का है। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है और बच्चे की तलाश जारी है।

West Bengal News

मां-बाप ने अपने छह महीने के बच्‍चे को शराब के लिए बेच दिया।

West Bengal News: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी मां-बाप ने शराब की खातिर अपने ही बच्चे का सौदा कर दिया हो। यकीन कर पाना शायद मुश्किल होगा, लेकिन ये सच है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी के रहने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने शराब खरीदने के लिए अपने छह महीने के बच्चे को बेच दिया। पुलिस ने इस वारदात के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बच्चे के दादा को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि उन्होंने इस सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी।

बाल तस्करी रैकेट की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस पूरे मामले में बाल तस्करी रैकेट की संलिप्तता से इनकार नहीं कर रही है। हालांकि वह अभी तक बच्चे को बरामद नहीं कर पाई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जयदेब चौधरी (पिता), साथी चौधरी (मां) और कनाई चौधरी (दादा) के रूप में की गई है। फिलहाल उनसे उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसे उन्होंने अपना बच्चा बेचा है।

कैसे हुआ कलयुगी मां-बाप की करतूत का खुलासा

काफी समय से बच्चा गायब था, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इससे पहले जब भी पड़ोसियों ने बच्‍चे के बारे में पूछा तो दंपति ने जवाब दिया कि वह एक रिश्तेदार के यहां है। पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने स्थानीय पार्षद के संज्ञान में मामला लाया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शराब की तलब ने बनाया अपने ही बच्चे का दुश्मन

एक जांच अधिकारी ने कहा, 'हमारा मुख्य उद्देश्य उनसे मामले में जानकारी हासिल करना है, ताकि हम अपनी जांच को आगे बढ़ा सकें और बच्चे को बचा सकें।' स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दंपति लगभग पूरे दिन नशे में रहते थे और अक्सर उनके परिवार के भीतर और कभी-कभी पड़ोसियों के साथ गंभीर झगड़े होते थे। लेकिन कोई सोच भी नहीं सकता था कि शराब की तलब उन्हें अपने ही बच्चे को बेचने जैसा घिनौना कदम उठाने पर मजबूर कर देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited