शराब का खातिर मां-बाप ने बच्चे का किया सौदा, जानें कैसे हुआ करतूत का पर्दाफाश

West Bengal Alcoholic Parents: कलयुगी मां-बाप की ऐसी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसने रिश्तों को कलंकित कर दिया है। पश्चिम बंगाल में शराब के लिए मां-बाप ने अपने छह महीने के बच्‍चे को बेच दिया। मामला उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी का है। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है और बच्चे की तलाश जारी है।

मां-बाप ने अपने छह महीने के बच्‍चे को शराब के लिए बेच दिया।

West Bengal News: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी मां-बाप ने शराब की खातिर अपने ही बच्चे का सौदा कर दिया हो। यकीन कर पाना शायद मुश्किल होगा, लेकिन ये सच है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी के रहने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने शराब खरीदने के लिए अपने छह महीने के बच्चे को बेच दिया। पुलिस ने इस वारदात के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बच्चे के दादा को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि उन्होंने इस सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी।

संबंधित खबरें

बाल तस्करी रैकेट की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें

पुलिस पूरे मामले में बाल तस्करी रैकेट की संलिप्तता से इनकार नहीं कर रही है। हालांकि वह अभी तक बच्चे को बरामद नहीं कर पाई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जयदेब चौधरी (पिता), साथी चौधरी (मां) और कनाई चौधरी (दादा) के रूप में की गई है। फिलहाल उनसे उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसे उन्होंने अपना बच्चा बेचा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed