Parliament Security Breach: भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के नाम पर वाट्सअप ग्रुप बना रखे थे आरोपी, एप पर करते थे प्लानिंग!

Parliament Security Breach: सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुरक्षा में सेंध की योजना बनाने के लिए ‘सिग्नल’ एप पर भी बात करते थे और पिछले साल कर्नाटक के मैसूर में मिले थे। एक अधिकारी ने कहा कि मैसूर के रहने वाले मनोरंजन ने पांचों का यात्रा खर्च वहन किया था।

Parliament Security Breach: वाट्सअप पर ग्रुपों के जरिए जुड़े थे आरोपी

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर बनाए गए ग्रुप का हिस्सा था, वहीं हमले की प्लानिंग के लिए एक खास एप का प्रयोग करते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी ऐसे 6 वाट्सअप ग्रुप का हिस्सा थे।

मिला है चैट

पीटीआई के अनुसार जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरोपी और इन व्हाट्सएप ग्रुप के अन्य सदस्य नियमित रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों पर चर्चा करते थे और संबंधित वीडियो क्लिप भी साझा करते थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को ‘मेटा’ से इन व्हाट्सएप ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ-साथ उनकी 'चैट' का विवरण भी मिला है।

End Of Feed