वाराणसी से हैदराबाद जा रहे यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस से की छेड़खानी, हुआ हंगामा; पुलिस ने दर्ज की FIR

वाराणसी से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हंगामे के चलते करीब 1.5 घंटे बाद विमान उड़ सका।

एयर होस्टेस से यात्री ने की छेड़कानी

वाराणसी को जाने वाली फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अदनान नाम के यात्री ने एयर होस्टेस को बैड टच किया। एयर होस्टेस की शिकायत पर अदनान को विमान से उतारा गया। जिसके कारण यात्री ने उड़ान भरने से पहले फ्लाइट में जमकर हंगामा काटा। जानकारी के अनुसार, हंगामे की वजह से फ्लाइट एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी।

पुलिस ने आरोपी अदनान के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX 1171 में ये घटना घटी। आरोपी यात्री मोहम्मद अदनान हैदराबाद का रहने वाला है। आजमगढ़ में अपने रिश्तेदार से मिलकर वो वापस हैदराबाद लौट रहा था।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, आरोपी अदनान हैदराबाद जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। वह एयरलाइन्स काउंटर से बोर्डिंग पास लेकर विमान मे बैठ गया। आरोप है कि इसी दौरान विमान यात्री महिला क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। उसे गलत तरीके से छुआ। महिला ने तत्काल एयरलाइंस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर एयर इंडिया के सुरक्षा प्रभारी श्रीकांत तिवारी क्यूआरटी के जवानों के साथ पहुंचे। विमान में बैठे यात्री को उतार कर फूलपुर पुलिस को सौप दिया गया। इस दौरान यात्री ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे विमान काफी देरी से रवाना हो सका। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अपने परचित के पास आजमगढ़ गया था, जहां से वह शुक्रवार को हैदराबाद जा रहा था। इस मामले में एयरलाइंस द्वारा तहरीर मिली है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

End Of Feed