पेरिया दोहरा हत्याकांड: माकपा के पूर्व विधायक सहित 14 लोग दोषी करार, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता का किया था मर्डर
फरवरी 2019 में राजनीतिक रूप से प्रेरित हमलों में कांग्रेस को दो कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई थी। इस हत्या की जांच बाद में सीबीआई के पास चली गई थी, जिसमें माकपा के पूर्व विधायक, हत्या में दोषी पाया गया है।
माकपा के पू्र्व विधायक सहित 14 लोगों हत्या के मामले में दोषी करार
केरल के कासरगोड जिले के पेरिया में पांच वर्ष पहले युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं कृपेश और सरत लाल की हत्या के मामले में शनिवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व विधायक समेत 14 आरोपियों को दोषी ठहराया।अदालत ने 24 आरोपियों में से पहले आठ आरोपियों को हत्या और साजिश के आरोपों में दोषी ठहराया जबकि अन्य छह आरोपियों को साजिश, सबूत नष्ट करने और अपराध को अंजाम देने में सहायता प्रदान करने का दोषी पाया गया। शेष 10 आरोपियों को हालांकि मामले में बरी कर दिया गया। अदालत तीन जनवरी को सजा सुनाएगी।
ये भी पढ़ें- ड्रग माफिया सुनील यादव की कैलिफोर्निया में हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया बदला
2019 में हुई थी हत्या
यह मामला 17 फरवरी, 2019 को कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कृपेश (19) और सरत लाल पी के (24) की हत्या से संबंधित है। दोषी पाए गए आरोपियों में माकपा के पूर्व विधायक व जिला नेता केवी कुन्हीरामन, कान्हानगढ़ ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष के मणिकंदन, माकपा की पेरिया स्थानीय समिति के सदस्य ए. पीतांबरन और पक्कम के पूर्व स्थानीय सचिव राघवन वेलुथोली शामिल हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, इलाके में माकपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक रूप से प्रेरित हमलों और जवाबी हमलों के बाद दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
सीबीआई ने इस मामले में माकपा के छह कार्यकर्ताओं सहित 24 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और गैरकानूनी तरीके से सभा जैसे विभिन्न आरोपों के तहत आरोप पत्र दायर किया था।
सीबीआई कर रही थी जांच
केंद्रीय एजेंसी ने केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर 23 अक्टूबर, 2019 को केरल पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी। राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने 20 मई 2019 को 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था लेकिन कृपेश और सरत के माता-पिता ने पुलिस के निष्कर्षों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप पत्र को रद्द करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। मृतक सरत के पिता सत्यनारायणन ने फैसले पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने हालांकि कहा कि जब तक सभी आरोपियों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता, तब तक कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
3 साल की बच्ची से 6-7 साल के बच्चों ने किया गैंगरेप?
सावधान! फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी, 4 गिरफ्तार, जानिए इनके कारनामे
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका हुआ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित
Simran Singh: इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत, गुरुग्राम के फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव, 'जम्मू की धड़कन' के नाम से थीं लोकप्रिय
लग्जरी कारें, हीरे और फ्लैट: कैसे 13,000 रुपये वेतन पाने वाला ऑपरेटर शानदार जीवन जी रहा था, जानें सारा माजरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited