सलमान खान पर हमले की साजिश का भंडाफोड़, पनवेल फॉर्म हाउस के बाहर कार पर गोली बरसाने का था प्लान, 4 गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक इन चार आरोपियों ने सलमान के फार्महाउस के साथ-साथ उनके शूटिंग लोकेशन की भी रेकी की थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन से वीडियो बरामद किए हैं...
सलमान खान पर हमले की साजिश नाकाम
Salman Khan Attack Plot: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उनके फॉर्म हाउस के पास मारने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस के गिरोह ने महाराष्ट्र के पनवेल में सलमान के फार्महाउस के पास उनकी कार रोककर एके -47 राइफल से गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई थी। पनवेल पुलिस ने इस मामले में बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान धनंजय तापसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है।
पनवेल फार्महाउस की रेकी की
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चार आरोपियों ने सलमान के फार्महाउस के साथ-साथ उनके शूटिंग लोकेशन की भी रेकी की थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन से वीडियो बरामद किए हैं, जिसमें उन्हें एके-47 राइफल के अलावा अन्य हथियारों से भी सलमान खान पर हमला करने के निर्देश दिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, अजय कश्यप ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह कथित अपराध को अंजाम देने के लिए एम-16, एके-47 और एके-92 राइफलें खरीदने के लिए पाकिस्तान में डोगा नाम के हथियार डीलर के संपर्क में था।
जांच से यह भी पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार अगर सलमान की हत्या करने में सफल हो जाते तो शूटरों को भारी रकम देते। यह नया खुलासा 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के आवास के बाहर दो बाइक सवार युवकों द्वारा गोलीबारी किए जाने के एक महीने के बाद हुआ है। दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात में गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि तीसरे आरोपी अनुज थापन की 1 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।
मकोका के तहत मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की संबंधित धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को उस गिरोह का मुखिया बताया है जिसके गुर्गों ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की थी और एफआईआर में मकोका की धाराएं जोड़ीं। इस मामले में लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया गया है जिसने फेसबुक पर इस कांड की जिम्मेदारी ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला
चेन्नई में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अटेंडेंट ने मारा चाकू, ताबड़तोड़ किए 7 वार
फेमस होने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को दे दी धमकी, अब मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से लिया उठा
बरेली : एक के बाद एक दो बेटों की हत्या का दुख नहीं झेल पाई मां, सदमे से हुई मौत, शव रखकर विरोध-प्रदर्शन
Baba Siddique Murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य शूटर गिरफ्तार, स्नैपचैट पर रची थी हत्याकांड की साजिश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited