Mirzapur: मिर्जापुर में दबंगई, शराब के नशे में सरेआम फायरिंग, 7 अरेस्ट

Mirzapur Firing : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शराब पीकर कुछ लोगों ने सरेआम फायरिंग की है। बताया गया कि चुरमानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने खुलेआम हथियार लहराए और शराब के नशे में फायरिंग की।

Mirzapur Firing : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शराब पीकर कुछ लोगों ने सरेआम फायरिंग की है। बताया गया कि चुरमानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने खुलेआम हथियार लहराए और शराब के नशे में फायरिंग की। गोलीबारी की इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने दबंगों को फायरिंग करने से मना किया तो आरोपियों ने धीरेंद्र और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। चुनार के सीओ अजय कुमार राय का कहना है कि सभी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed