Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों के करीब पहुंची पुलिस, कार बरामद, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
Chandrashekhar Azad : चंद्रशेखर पर जिस समय हमला हुआ उस समय वह टोयोटा कार से यात्रा कर रहे थे। इस कार में उनके भाई सहित चार लोग सवार थे। हमलावरों की गोलीबारी में कार क्षतिग्रस्त हुई। गोली लगने से कार के पिछले हिस्से का विंडो टूट गया। जानकारी के अनुसार सशस्त्र हमलावर सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर आए थे।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेकर आजाद पर बुधवार को हुआ हमला।
यह भी पढ़ें-आजाद पर जानलेवा हमला
कार में आजाद के भाई भी सवार थे
चंद्रशेखर पर जिस समय हमला हुआ उस समय वह टोयोटा कार से यात्रा कर रहे थे। इस कार में उनके भाई सहित चार लोग सवार थे। हमलावरों की गोलीबारी में कार क्षतिग्रस्त हुई। गोली लगने से कार के पिछले हिस्से का विंडो टूट गया। जानकारी के अनुसार सशस्त्र हमलावर सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर आए थे। कार पर हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। इन्होंने पीछे से चंद्रशेखर की कार पर फायरिंग की।
हमलावरों को पहचान सकते हैं आजाद के साथी
इस हमले में आजाद और उनके साथी बाल-बाल बच गए। एक गोली के छर्रे उन्हें छूते हुए निकले। बाद में उन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भीम ने कहा कि उन्हें हमलावर याद नहीं है लेकिन उनके साथ यात्रा कर रहे लोग उन्हें पहचान सकते हैं। आजाद पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह दिल्ली से वापस लौट रहे थे। वह अपने एक समर्थक के घर पर 'तेरहवीं' में शामिल होने गए थे।
देवबंद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
आजाद पर हुए हमला मामले में सहारनपुर के देवबंद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506, 120-बी एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि 'मैं अस्पताल में चंद्रशेखर से आजाद से मिला और उनसे बात की। वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मेरी डॉक्टर से भी बातचीत हुई। डॉक्टर ने बताया कि आजाद के पैरामीटर्स स्थिर हैं और चेक-अप के बाद उन्हें कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited