Pune Gang Rape: पुणे गैंगरेप केस में पुलिस को सफलता, तीन संदिग्धों में से एक गिरफ्तार -Video
Pune gang rape case: पुणे गैंगरेप केस में पुलिस ने तीन संदिग्धों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुणे के पुलिस आयुक्त ने इसकी जानकारी दी
पुणे गैंगरेप में पुलिस को सफलता
Pune gang rape case: पुणे के बाहरी इलाके में 21 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। तीन अक्टूबर की रात युवती अपने पुरुष मित्र के साथ बोपदेव घर इलाके में गई थी, जहां तीन लोगों ने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया था।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।इससे पहले पुलिस ने कहा था कि तीनों आरोपियों ने लड़की के पुरुष मित्र की भी पिटाई की थी।
कोंढवा पुलिस ने एक नोट में दो संदिग्धों का स्केच जारी करते हुए लिखा था, 'ये संदिग्ध आरोपी कोंढवा पुलिस स्टेशन के मामला संख्या 1122/2024 में वांछित हैं, यदि उन्हें देखा जाता है तो कृपया वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक कोंढवा पुलिस स्टेशन विनय पाटणकर मोबाइल नंबर 8691999689 पुलिस पर्यवेक्षक अपराध शाखा के मोबाइल नंबर. 8275200947/9307545045 पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष 020-26122880 से संपर्क करें'
ये भी पढ़ें-दिल्ली में सड़क किनारे बेसुध हालत में मिली रेप पीड़िता, आर्मी ऑफिसर ने किया रेस्क्यू; अस्पताल में भर्ती
संदिग्धों को पकड़ने के लिए 60 से अधिक टीम गठित की थीं
पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए 60 से अधिक टीम गठित की थीं और उनके बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited