जीतन सहनी हत्याकांड सुलझाने के करीब पुलिस, रडार पर कई लोग, 3 खाली गिलास की भी हो रही जांच
Jitan Sahani Murder Case : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की हत्या की घटना को अत्यंत दुखद बताया तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या से सनसनी।
- बिस्तर पर पड़ी मिली थी जीतन सहनी की लाश, बेरहमी से हुई थी हत्या
- हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी प्रहार करने से नहीं चूके हत्यार
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया है
Jitan Sahani Murder Case : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुटी है। इस बीच, जीतन सहनी का उनेक अफजला गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। ये दोनों संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक सीसीटीवी में दिखे ये दोनों व्यक्ति जीतन से मिलने आए थे। बताया जाता है कि इन दो लोगों ने मुकेश सहनी के पिता से कर्ज ले रखा था और इसकी एवज में इन्होंने अपनी बाइक उनके पास गिरवी रखी थी। दो दिन पहले ये दोनों जीतन से मिलने आए थे और पैसों को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था।
हत्याकांड सुलझाने के करीब है पुलिस
रिपोर्टों में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के हवाले से कहा गया है कि जीतन (70) दरभंगा स्थित अपने पुश्तैनी घर में अकेले रहते थे। घर में तीन गिलास पाए गए हैं, उसमें किस तरह का पदार्थ है? घर में तीन बाइक पाई गई हैं। उसकी जांच की जा रही है। मामले की तहत तक पहुंचने के लिए एसटीएफ बनाई गई है। बताया जा रहा है कि हत्या वाली रात जीतन से मिलने के लिए कुछ लोग आए थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। समझा जाता है कि पुलिस हत्याकांड को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच गई है। वह हत्या के मकसद और हत्यारा कौन है, इस पर से परदा उठा सकती है।
दो संदिग्धों से पूछताछ जारी
गंगवार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मोबाईल टावर का भी हमलोग अवलोकन कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया, ‘उन्हें संदिग्ध स्थिति में वहां घूमते हुए पाया गया। हालांकि, मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।' गंगवार ने कहा, ‘जांच में स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक टीम को दरभंगा भेजा गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्तों को जांच में लगाया गया है।’
तीन गिलास जांच के दायरे में
अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद वस्तुओं में कमरे के भीतर पाया गया तीन गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घर में तीन मोटरसाईकिल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है के तीनो दोपहिया किसके हैं । उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है, जो पहले कमरे में हुआ करती थी, वहां से कुछ रूपये और कुछ कागजात भी बरामद किये गये हैं । ये चीजों बाहर मिली हैं और इन सबकी जांच की जा रही है।
तेज धार हथियार से हत्या
उन्होंने कहा कि सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के सीने और पेट पर किसी तेज धार हथियार से हमला कर गहरे घाव किए गए हैं। इससे पहले, दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के जिरात गांव में स्थित सहनी के आवास का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम ने बताया था कि मौके पर कमरे में तीन खाली ग्लास मिले हैं। उन्होंने बताया, ‘घर के पीछे से अलमारी की बरामदगी से शुरू में हमलोगों को लगा था यह मामला चोरी का होगा। लेकिन बाद में जो महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं वह चोरी से अलग संकेत कर रहे हैं।'
सहनी से फोन पर नीतीश ने बात की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की हत्या की घटना को अत्यंत दुखद बताया तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, नीतीश ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी के अनुसार, बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
वीआईपी के प्रमुख हैं मुकेश सहनी
रेड्डी ने बताया कि जांच के लिए दरभंगा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्र के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। बिहार सरकार में मंत्री रह चुके निषाद समुदाय के नेता मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख हैं और वह स्वयं को ‘सन ऑफ मल्लाह’ कहते हैं। वीआईपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सहयोगी है। वीआईपी द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘हमारे पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी जी के पिता जी की बेरहमी से हत्या की गई, जो कि बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।’
यह भी पढ़ें- Mukesh Sahni: 19 की उम्र में गांव छोड़ भागे थे मुंबई, जानें कौन हैं VIP चीफ मुकेश सहनी जिनके पिता की हो गई हत्या
कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है हत्याकांड
पार्टी ने कहा, ‘विकासशील इंसान पार्टी का प्रत्येक सदस्य इस दुख भरे समय में मुकेश सहनी जी और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता। यह घटनाक्रम कानून व्यवस्था पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े करता है। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का काम करे।’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि वीआईपी प्रमुख और पूर्व बॉलीवुड तकनीशियन मुकेश सहनी, उस समय मुंबई में थे जब यह दुखद सूचना उन तक पहुंची। पटना पहुंचने पर दरभंगा जाने के क्रम में सहनी ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी फोन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited