जीतन सहनी हत्याकांड सुलझाने के करीब पुलिस, रडार पर कई लोग, 3 खाली गिलास की भी हो रही जांच

Jitan Sahani Murder Case : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की हत्या की घटना को अत्यंत दुखद बताया तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या से सनसनी।

मुख्य बातें
  • बिस्‍तर पर पड़ी मिली थी जीतन सहनी की लाश, बेरहमी से हुई थी हत्या
  • हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी प्रहार करने से नहीं चूके हत्‍यार
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया है

Jitan Sahani Murder Case : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुटी है। इस बीच, जीतन सहनी का उनेक अफजला गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। ये दोनों संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक सीसीटीवी में दिखे ये दोनों व्यक्ति जीतन से मिलने आए थे। बताया जाता है कि इन दो लोगों ने मुकेश सहनी के पिता से कर्ज ले रखा था और इसकी एवज में इन्होंने अपनी बाइक उनके पास गिरवी रखी थी। दो दिन पहले ये दोनों जीतन से मिलने आए थे और पैसों को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था।

हत्याकांड सुलझाने के करीब है पुलिस

रिपोर्टों में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के हवाले से कहा गया है कि जीतन (70) दरभंगा स्थित अपने पुश्तैनी घर में अकेले रहते थे। घर में तीन गिलास पाए गए हैं, उसमें किस तरह का पदार्थ है? घर में तीन बाइक पाई गई हैं। उसकी जांच की जा रही है। मामले की तहत तक पहुंचने के लिए एसटीएफ बनाई गई है। बताया जा रहा है कि हत्या वाली रात जीतन से मिलने के लिए कुछ लोग आए थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। समझा जाता है कि पुलिस हत्याकांड को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच गई है। वह हत्या के मकसद और हत्यारा कौन है, इस पर से परदा उठा सकती है।

दो संदिग्धों से पूछताछ जारी

गंगवार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मोबाईल टावर का भी हमलोग अवलोकन कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया, ‘उन्हें संदिग्ध स्थिति में वहां घूमते हुए पाया गया। हालांकि, मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।' गंगवार ने कहा, ‘जांच में स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक टीम को दरभंगा भेजा गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्तों को जांच में लगाया गया है।’

End Of Feed