उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की रेड, 10 महिलाओं सहित कुल 28 लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गोगुंदा थाना क्षेत्र में दो होटलों में शनिवार देर रात लड़कियों को लाने की खबर मुखबिर के जरिए मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई शुरू की।
उदयपुर में रेव पार्टी पर छापा
Udaipur Rave Party: उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग होटल और रिसॉर्ट में रेव पार्टी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिर्वा पुलिस अधीक्षक सूर्यवीर सिंह जानकारी देते हुए बताया कि गोगुंदा थाना क्षेत्र में द पिनाकल प्रियांक पीपी और द स्काई साइन होलीडे होम होटल में शनिवार देर रात को 10 लड़कियों को लाने की खबर मुखबिर के जरिए मिली थी। इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और छापेमारी कार्रवाई शुरू की गई।
सूर्यवीर के मुताबिक, एक टीम उनके नेतृत्व में टीम द पिनाकल प्रियांक पीपी होटल पर पहुंची और दूसरी टीम कैलाश खटीक के नेतृत्व द स्काई साइन होलीडे होम पहुंची। द पिनाकल प्रियांक पीपी होटल पर छापेमारी के दौरान पांच महिलाएं और आठ पुरुष मिले। छापेमारी में मौके से अवैध शराब के साथ-साथ गांजा और आपत्तिजनक चीजें मिलीं। दूसरी कार्रवाई के दौरान दूसरे होटल से पांच महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। दोनों जगहों से कुल 10 महिलाओं के साथ 18 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
कैमरे से कैसे बच गया शहजाद, भागकर कैसे पहुंचा बांद्रा स्टेशन....सैफ अली खान के घर पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
उम्रकैद नहीं संजय रॉय को होगी फांसी? आरजी कर रेप मामले में मौत की सजा के लिए हाईकोर्ट जाएगी ममता सरकार
सैफ अली पर हमला: हमलावर का 'परांठा कनेक्शन', मुंबई पुलिस को यूं मिला सुराग
शेरोन राज मर्डर केस: 23 साल की दोषी गर्लफ्रेंड को मौत की सजा, केरल की अदालत ने सुनाया फैसला
बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited