Delhi Bangladeshi: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी, 7 को वापस भेजा गया ढाका

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। दिल्ली के झुग्गियों में चेकिंग चल रही है, अवैध बांग्लादेशियों को पकड़कर उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है।

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के दौरान जांच करती हुई दिल्ली पुलिस

मुख्य बातें
  • दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान
  • एक के बाद एक झुग्गियों में चल रही चेकिंग
  • पकड़े जा चुके हैं कई बांग्लादेशी

Delhi Bangladeshi: बांग्लादेश से अवैध तौर पर भारत में घुसे कम से कम सात प्रवासियों को दक्षिणी दिल्ली से वापस उनके देश भेजा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने शनिवार को बताया कि एक टीम ने फतेहपुर बेरी इलाके में अरजनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पांच महिलाओं समेत सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।

2 पुरुष 5 महिला पकड़े गए

उन्होंने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिकों के शिविरों और अनधिकृत कॉलोनियों में छापेमारी की गई, जिसके बाद यहां अवैध तौर पर रह रहे प्रवासियों को पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो पुरुषों की पहचान मोहम्मद उमर फारुक (33) और रियाज मियां (20) के रूप में हुई है और पांच महिलाओं को भी पकड़ा गया है। यह सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

End Of Feed