योगी सरकार का अतीक अहमद पर अब तक सबसे बड़ा एक्शन, 1.23 अरब की संपत्ति हुई कुर्क
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बाहुबली माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलियां में अतीक अहमद की 1.23 अरब की कीमत की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
Prayagraj News: माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। जिला प्रशासन ने बुधवार को अतीक अहमद की 123.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क (Property Seized) ) कर ली है। पुलिस अधीक्षक (शहर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रशासन के आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी गई संपत्ति को आज कुर्क कर लिया है।
जारी है एक्शन
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 1 अरब 23 करोड़ 28 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में झूंसी स्थित ग्राम हवेलिया में 76 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की 1.82 हेक्टेयर भूमि और इसी गांव में 47.12 करोड़ रुपये मूल्य की 1.13 हेक्टेयर जमीन शामिल है। दरअल योगी सरकार बाहुबली माफिया अतीक अहमद व उनके सगे सम्बन्धियों की अवैध संपत्तियों का पता लगाकर लगातार उन पर एक्शन ले रही है।
दर्ज हैं 100 मुकदमे
अतीक अहमद, प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट का चुनाव जीता था। वर्तमान में गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
बिहार में अपराधियों का आतंक, दरवाजे पर मुखिया की गोली मारकर हत्या
Cyber Attack: साइबर अटैक से 2000 हजार करोड़ का नुकसान, दिल्ली पुलिस ने पेश की चार्जशीट
सास से दुष्कर्म के दोषी की सजा बरकरार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया शर्मनाक कृत्य, कहा- जीवन भर कलंक झेलती रहेगी पीड़िता
Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला
चेन्नई में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अटेंडेंट ने मारा चाकू, ताबड़तोड़ किए 7 वार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited