Atiq Ahmed को लेकर खौफजदा हैं Umesh Pal की मां-पत्नीः हाथ जोड़ बोलीं- जेल तो माफिया का घर, वो हमें जिंदा न रहने देगा

Umesh Pal Murder Case Latest Update in Hindi: समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व सांसद अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उसे गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था, पर उमेश पाल किडनैपिंग केस में सुनवाई के लिए उसे हाल में वहां से प्रयागराज लाया गया।

Umesh Pal Murder Case Latest Update in Hindi: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को लेकर उमेश पाल का परिवार फिलहाल खौफजदा है। 17 बरस पुराने उमेश पाल किडनैपिंग केस में मंगलवार (28 मार्च, 2023) को सुनवाई से पहले पाल की मां और पत्नी ने अपनी-अपनी चिंता जाहिर की और कहा- अतीक को फांसी की सजा सुनाई जाए। जेल तो उसका घर है...वह अगर वहां उम्रकैद काटेगा, तो बाहर हमें जिंदा नहीं रहने देगा।

पाल की पत्नी जया ने प्रयागराज के स्पेशल कोर्ट में मंगलवार (28 मार्च, 2023) को सुनवाई से पहले समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- मुझे उम्मीद है कि कोर्ट उसे फांसी की सजा सुनाएगा। अगर वह जिंदा रहता है, तब हम जीवित नहीं रह पाएंगे। हो सकता है कि अगला नंबर (टारगेट) हमारा हो। उसके खात्मे के बाद ही आतंक का सफाया होगा...।

वहीं, पाल की मां शांति देवी ने एएनआई को बताया, "आने वाले समय में हमारे पास इस केस को लड़ने की ताकत नहीं है। उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए। अगर उसे उम्रकैद की सजा होगी, तब वह जेल से कुछ भी कर सकता है। उसने मेरे बेटे को जेल के भीतर से ही बैठे-बैठे मरवा दिया। अगर वह वहां रहेगा, तब हमें जिंदा नहीं रहने देगा।"

दरअसल, गत 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और कई अन्य लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited