Prayagraj: भारतगंज में राम जानकी और बूढ़ेनाथ मंदिर पर कब्जे की कोशिश! दो दर्जन से अधिक लोगों पर हमले का आरोप, पुलिस में शिकायत
वादी पक्ष का दावा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने साजिश रच कर अधिकारियों को गुमराह किया और नवंबर 2023 में बिना संपत्ति मालिक को सूचित किए वंदन योजना के अंतर्गत एक करोड़ छह लाख रुपये की लागत से निजी संपत्ति बाबा बूढ़ेनाथ मंदिर का सौंदर्यकरण के लिए चयन करा दिया।
प्रयागराज में मंदिर पर कब्जा करने का आरोप
क्या है वादी पक्ष का दावा
दरअसल वादी पक्ष कृष्ण गोपाल और सतीश बहल ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि बूढ़ेनाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर उनके पूर्वजों की है और उन्हीं की पैतृक संपत्ति पर बनी है। उनका परिवार वर्षों से यहां अपने अराध्य की अराधना करते रहा है। अब इसके सौंदर्यीकरण के बहाने कुछ लोग इसे कब्जा करने की फिराक में हैं। इसी क्रम में 24 दिसंबर 2023 को आमिर शकील टंकी, जमीर अहमद, मनोज सेठ, गुलाब शंकर प्रजापित समेत करीब दो दर्जने लोगों ने मंदिर पर धावा बोल दिया और ताला तोड़कर इस पर कब्जा करने का प्रयास किया।
'रची जा रही है साजिश'
वादी पक्ष का दावा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने साजिश रच कर अधिकारियों को गुमराह किया और नवंबर 2023 में बिना संपत्ति मालिक को सूचित किए वंदन योजना के अंतर्गत एक करोड़ छह लाख रुपये की लागत से निजी संपत्ति बाबा बूढ़ेनाथ मंदिर का सौंदर्यकरण के लिए चयन करा दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी प्रयागराज ने प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश को मंदिर के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये का प्रस्ताव भी भेजा दिया। संपत्ति के मालिक कृष्ण गोपाल और सतीश बहल को जब इस पूरे षड्यंत्र की जानकारी अखबार की खबर के माध्यम से लगी तो इन्होंने तुरंत इसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रयागराज और उत्तर प्रदेश शासन से की। साथ ही लिखित में अपना मत दिया कि वो अपनी निजी संपत्ति में सरकार की कोई योजना या मदद नहीं चाहते। जिसके बाद साजिशकर्ताओं ने बौखला कर यह हमला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में इंसानियत हुई शर्मसार, तीसरी बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी को किया आग के हवाले; हुई मौत
पेरिया दोहरा हत्याकांड: माकपा के पूर्व विधायक सहित 14 लोग दोषी करार, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता का किया था मर्डर
3 साल की बच्ची से 6-7 साल के बच्चों ने किया गैंगरेप?
सावधान! फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी, 4 गिरफ्तार, जानिए इनके कारनामे
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका हुआ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited