Mumbai Crime News : स्कूल प्रिंसिपल को चाकू से गोदा, शिक्षिका पत्नी को वेतन न मिलने से नाराज था पति

Mumbai Crime News : चाकू के वार से गौरव का अत्यधिक रक्त स्राव हुआ और प्लेटफॉर्म पर वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। बाद में लोग उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

principal attacked

मुंबई में स्कूल प्रिंसिपल पर चाकू से हमला।

Mumbai Crime News : मुंबई में अपराध की हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां शिक्षिका पत्नी को वेतन न मिलने से नाराज पति ने स्कूल के प्रिंसिपल को कथित रूप से चाकू से गोदकर घायल कर दिया। आनन-फानन में प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि खरबाव स्कूल के प्रिंसिपल भागवत गौरव और शिक्षिका मिन्हाज शेख के बीच वेतन के भुगतान को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। मिन्हाज का नाम सर्विस बुक में भी शामिल नहीं था और उसे सैलरी नहीं मिल रही थी।

रेलवे स्टेशन पर प्रिंसिपल पर हमला किया

मिन्हाज ने यह बात अपने पति शकील शेख को बताई। यह सुनकर शकील गुस्से में आ गया। खरबाव स्टेशन पर शकील का गौरव से आमना-सामना हो गया। शकील ने गौरव से पूछा कि उसकी पत्नी को वेतन क्यों नहीं मिल रहा है? प्रिंसिपल के जवाब से जब वह संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने कथित रूप से उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए।

यह भी पढ़ें : 'कितने मार दिए अब याद नहीं'

रेलवे पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया

चाकू के वार से गौरव का अत्यधिक रक्त स्राव हुआ और प्लेटफॉर्म पर वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। बाद में लोग उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रिंसिपल पर हमला करने के बाद शकील मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ देर बार रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited