दिल्ली में खालिस्तानियों की करतूत! मेट्रो पिलर पर लिखे मिले खालिस्तान समर्थक और PM Modi के खिलाफ नारे, FIR दर्ज
करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशनों के खंभों पर आज खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखे पाए गए।
दिल्ली में मेट्रो के पिलरों पर लिखे मिले खालिस्तान के समर्थन में नारे
लोकसभा चुनाव के बीच में दिल्ली में खालिस्तानियों की एक करतूत सामने आई है। दिल्ली के मेट्रो के पिलरों के नीचे खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले हैं। पीएम मोदी के खिलाफ भी नारे लिखे मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- दो गाड़ियां और कई हमलावर...खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो आया सामने
करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो के पास लिखे मिले नारे
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशनों के खंभों पर आज खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखे पाए गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और संबंधित मेट्रो स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज मांगे। दिल्ली पुलिस ने भित्तिचित्र और नारे हटा दिए हैं।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले जनवरी में उत्तम नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी और निहार विहार इलाके में एक खंभे पर खालिस्तान का समर्थन करने वाले नारे और भित्तिचित्र पाए गए थे। उस समय, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बहुत ही सुनसान इलाके में खंभे पर 'एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान' लिखा हुआ भित्तिचित्र चित्रित किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited