Barabanki:बाराबंकी में 3 महिलाओं की हत्या कर चुके साइको किलर का खौफ, मर्डर के बाद शरीर पर नहीं छोड़ रहा है कपड़े

Barabanki News: बाराबंकी जिले में घूम रहे साइको किलर की पुलिस को लंबे समय से तलाश है। यह साइको किलर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर रहा है। सीरियल किलर की तलाश में बाराबंकी पुलिस ने कई टीमें गठित की है।

बाराबंकी में साइको किलर का खौफ

Barabanki News: बाराबंकी जिले में घूम रहे साइको किलर (Psycho Killer) की पुलिस को तलाश है। यह साइको किलर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या (Murder) कर देता है। सीरियल किलर की तलाश में बाराबंकी पुलिस (Police) की 6 टीमें लगी हुई हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी की फोटो वायरल कर लोगों से पकड़वाने की अपील की है। साइको किलर अब तक तीन महिलाओं की हत्या कर चुका है। थाने के इंस्पेक्टर को एसपी ने तलब कर दूसरे पुलिस अफसर को लगाया है।

तीन महिलाओं की हत्या

पहला शव अयोध्या जिले में मिला था। दूसरी लाश बाराबंकी में। दोनों जिलों की पुलिस ने अपने-अपने लेवल पर जांच शुरू कर दी। इसके बाद 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठेठरहा गांव में शौच के लिए निकली महिला लापता हो गई। उसका शव 30 दिसंबर को खेत में न्यूड मिला। यह महिला भी 55 साल की थी। हत्या का पैटर्न सेम था। इस लाश के मिलते ही पुलिस हैरान रह गई।

End Of Feed