Pune Car Accident: नाबालिग आरोपी के दादा और ड्राइवर का खुलासा, क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आई ये बड़ी बातें
Pune Car Crash: पुणे क्राइम ब्रांच की पूछताछ में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे से बात कर पोते को गाड़ी की चाबी सौंपी। साथ ही पार्टी के बिल का भुगतान करने के लिए एक क्रेडिट कार्ड भी दिया। जानें खुलासे से जुड़ी खास बातें...।
दादा और ड्राइवर ने किया खुलासा।
Pune News: पुणे पुलिस ने पोर्श कार दुर्घटना मामले में संलिप्त 17 वर्षीय लड़के के दादा से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने दुर्घटना में शामिल पोर्श कार का निरीक्षण किया है। मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा (Crime Branch) के अधिकारियों ने आरोपी किशोर के एक दोस्त और पूर्व ड्राइवर से भी पूछताछ की। नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने पूछताछ में खुलासा किया।
नाबालिग आरोपी के दादा ने किया खुलासा
पुणे क्राइम ब्रांच की पूछताछ में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने खुलासा किया है। पुलिसिया पूछताछ में दादा और ड्राइवर ने घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी से पहले नाबालिग ने परिवार को बताया कि 12वीं परीक्षा पास कर चुके वो और उसके कुछ दोस्त पार्टी करने जा रहे हैं।
दादा ने पोते को दी थी गाड़ी की चाबी
इसी के बाद दादा ने अपने बेटे से बात कर पोते को गाड़ी की चाबी सौंपी। साथ ही पार्टी के बिल का भुगतान करने के लिए एक क्रेडिट कार्ड भी दिया। दादा ने अधिकारियों से कहा कि उसे इसके परिणाम का अंदाजा नहीं था। वहीं ड्राइवर से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाबालिग पोता पोर्श कार लेकर वडगांव शेरी स्थित अपने बंगले से कोजी पब पहुंचा और फिर उसके बाद ब्लाक क्लब। जबकि ड्राइवर और अन्य स्टाफ एक दूसरी कार में पोर्श के पीछे थे।
गाड़ी चलाने की पिता ने दी थी इजाजत
रात जब पोता ब्लैक क्लब से बाहर निकला तब वो नशे में धुत जैसा लग रहा था, ड्राइवर ने गाड़ी पार्किंग से निकाली, लेकिन पोते ने गाड़ी खुद चलाने की जिद्द की। जब ड्राइवर ने इसके बारे में पिता विशाल अग्रवाल को फोन पर जानकारी दी, तो पिता ने ड्राइवर को बेटे की बात मानकर गाड़ी में आगे उसके बगल में बैठने का आदेश दिया। जबकि बेटे के दो साथ गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे थे।
दादा, ड्राइवर और दोस्त से पूछताछ
पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था। किशोर को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने बुधवार को पर्यवेक्षण गृह भेज दिया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, "किशोर के दादा, उसके दोस्त और ड्राइवर से कार दुर्घटना के संबंध में आज पूछताछ की गई।"
सवाल पूछने पर की गई धक्का-मुक्की
पुलिस किशोर के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो शहर का एक प्रमुख बिल्डर है। जब नाबालिग के दादा को पुलिस आयुक्तालय में अपने बेटे का सामना करने के लिए ले जाया जा रहा था तो कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ आए एक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
अधिकारी ने कहा लड़के के दादा और उनके बेटे का आमना-सामना कराया गया क्योंकि मामले से जुड़े कुछ तथ्यों की पुष्टि करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'चूंकि लग्जरी कार अग्रवाल परिवार के स्वामित्व वाली फर्म के नाम पर है इसलिए नाबालिग के दादा से कार के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ की गई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited