पार्सल में ड्रग्स है, कपड़े उतारो- फर्जी NCB ऑफिसर ने लड़की को बेवकूफ बना, बिना मिले ही लूट लिए लाखों

Pune Cyber Crime: फर्जी एनसीबी अधिकारियों ने दावा किया कि महिला का बैंक खाता आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा है और इसमें मौजूद धनराशि को "सरकारी लाभार्थी" खातों में ट्रांसफर करना होगा। उससे विभिन्न फर्जी खातों में 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए।

पुणे में कैमरे के सामने महिला के उतरवाए कपड़े (प्रतीकात्मक फोटो-Pixabay)

Pune Cyber Crime: एक लड़की जो निजी कंपनी में काफी ऊंचे पोस्ट पर थी, एक दिन उसके फोन आता है, सामने से कहा जाता है कि आपका एक पार्सल रोक गया है, जो ताइवान से आया है, उसमें ड्रग्स है, अगर बचना चाहती हैं तो पैसे दीजिए, नहीं तो जेल जाना तय है। लड़की पढ़ी लिखी थी, नहीं मानी, खारिज कर दिया कि ऐसा कोई पार्सल उसका नहीं है। इसके बाद उसके साथ ऐसा खेल खेला गया कि लड़की ने न केवल लाखों रुपये दे दिए, बल्कि उनके सामने अपने कपड़े भी उतार दिए।

पुणे में पार्सल में ड्रग्स ने नाम पर ठगी

यह घटना पुणे की है। यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली लड़की पुलिस के पास पहुंची। उसने जब ये ड्रग्स वाली कहानी सुनाई तो पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की को जिस बात की आशंका थी, वही बात निकली। लड़की को लग गया था कि उससे ड्रग्स के नाम पर लूट की जा रही है। जिसके बाद अब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है।

End Of Feed