Pooja Khedkar News: अब पुणे पुलिस ने भेजा पूजा खेडकर को नोटिस, डीएम पर ट्रेनी IAS ने लगाया है उत्पीड़न का आरोप
Pooja Khedkar News: विवाद के बीच सरकार ने पूजा खेडकर के ‘जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ को स्थगित कर दिया है और उन्हें ‘‘आवश्यक कार्रवाई’’ के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में लौटने का निर्देश दिया है।
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने लगाया है पुणे डीएम पर उत्पीड़न का आरोप
- कई विवादों में घिरी है ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर
- फर्जी डिग्री विवादों को लेकर सवालों के घेरे में पूजा खेडकर
- पुणे डीएम पर पूजा खेडकर ने लगाया है उत्पीड़न का आरोप
Pooja Khedkar News: पुणे पुलिस ने अब ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को नोटिस जारी कर अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में पुलिस ने उन्हें अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।
गुरुवार को दर्ज होगा बयान
पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर को कल यानि कि गुरुवार को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाशिम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारी ने बताया- ‘‘महिला पुलिसकर्मी सोमवार को वाशिम स्थित खेडकर के आवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।’’
पूजा खेडकर के बंगले का अवैध संरचना हटा
इससे पहले आज दिन में पूजा खेडकर के पारिवारिक बंगले के पास एक “अवैध” संरचना को हटा दिया गया है। नगर निकाय ने उन्हें इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि खेडकर के परिवार ने कथित अतिक्रमण हटा लिया हो, क्योंकि पुणे नगर निगम (पीएमसी) द्वारा निर्धारित समय सीमा अभी समाप्त नहीं हुई है। पीएमसी अधिकारियों ने 13 जुलाई को शहर के बानेर रोड इलाके में स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया था, जिसमें आईएएस अधिकारी के परिवार से संपत्ति से लगे फुटपाथ पर 60 फुट लंबाई, तीन फुट चौड़ाई और दो फुट ऊंचाई वाले “अनधिकृत” ढांचे को हटाने के लिए कहा गया था। अधिकारी ने बताया कि पुणे नगर निगम ने अभी तक इस ढांचे को नहीं हटाया है, क्योंकि समयसीमा अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “परिवार ने संभवतः निजी कर्मचारियों को काम पर रखकर इसे हटवाया होगा।”
विवादों में पूजा खेडकर
खेडकर पर आईएएस में पद हासिल करने के लिए कथित रूप से दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे का दुरुपयोग करने का आरोप है। इसके अलावा उन पर पुणे कलेक्टर कार्यालय में अपनी तैनाती के दौरान अनुचित आचरण के भी आरोप हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited