Pune Porsche Crash: आरोपी को बचाने के लिए अस्पताल ने बदल दिए ब्लड सैंपल, फॉरेंसिक विभाग के HoD गिरफ्तार

pune porsche car crash update: पुणे पोर्शे कार कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने' के आरोप में ससून हॉस्पिटल के फोरेंसिक प्रमुख और साथ में डॉक्टर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

आरोपी को बचाने के लिए अस्पताल ने बदल दिए ब्लड सैंपल

pune porsche car crash updated news: पुणे पोर्शे कार कांड के नाबालिग आरोपी को हादसे वाले दिन मेडिकल टेस्ट के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया था, प्रारंभिक ब्लड सैंपल में नाबालिग के रक्त (pune porsche car crash accused blood sample) में अल्कोहल नहीं पाया गया, जिससे संदेह पैदा हुआ। पुणे के ससून अस्पताल (Pune Sassoon Hospital) में फोरेंसिक विभाग के प्रमुख जहां पोर्शे कार से हुई घातक दुर्घटना के आरोपी किशोर को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था और अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरफ्तारी तब हुई जब यह पता चला कि दुर्घटना में शामिल नाबालिग के ब्लड सैंपल को किसी अन्य व्यक्ति के ब्लड सैंपल के साथ बदल दिया गया था जिसने शराब का सेवन नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना वाले दिन 19 मई को सुबह 11 बजे नाबालिग को मेडिकल टेस्ट के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट में पहले नमूने में अल्कोहल नहीं पाया गया, जिससे संदेह पैदा हुआ।

End Of Feed