होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pune Porsche crash: थाने में देर रात पुहंचे थे विधायक, ब्लड टेस्ट में हुई देरी, नाबालिग को बचाने की हुई कोशिश!

Pune Porsche crash Update: हैरान करने वाली बात यह है कि हादसे के एक घंटे के भीतर स्थानीय विधायक सुनील तिंगरे पुलिस स्टेशन पहुंच गए। रिपोर्टों की मानें तो विधायक को आरोपी के पिता का फोन आया था। हालांकि, तिंगरे का कहना है कि वह पुलिस पर दबाव बनाने के लिए नहीं गए थे।

Pune porshe car accidentPune porshe car accidentPune porshe car accident

पुणे में रविवार देर रात नाबालिग ने दो युवा इंजीनियरों की ली जान।

Pune Porsche crash Update: पुणे के पोर्श कार हादसे में कई सवाल उठ रहे हैं। थाने में आधी रात के बाद विधायक का आना, आरोपी नाबालिग ब्लड टेस्ट की जांच में हुई देरी और मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की हीलाहवाली से संदेह खड़े हुए हैं कि कहीं यह सब आरोपी नाबालिग को बचाने के लिए तो नहीं हुआ। इस हादसे में पुणे के कल्याणी नगर इलाके में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्वनी कोश्ता दो युवक मारे गए। रविवार की रात करीब 2.30 बजे पोर्श कार ने काफी तेज रफ्तार से इनकी बाइक को टक्कर मारी। इस कार को 17 साल का एक नाबालिग लड़का चला रहा था। आरोपी का पिता पुणे का एक जाना-माना बिल्डर है।

मैंने किसी को फोन नहीं किया-विधायक तिंगरे

हैरान करने वाली बात यह है कि हादसे के एक घंटे के भीतर स्थानीय विधायक सुनील तिंगरे पुलिस स्टेशन पहुंच गए। रिपोर्टों की मानें तो विधायक को आरोपी के पिता का फोन आया था। हालांकि, तिंगरे का कहना है कि वह पुलिस पर दबाव बनाने के लिए नहीं गए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने कहा कि 'आप मेरे फोन रिकॉर्ड्स देख सकते हैं। केस को कमजोर करने के लिए मैंने किसी पुलिस अधिकारी और नेता को फोन नहीं किया। मेरे विरोधी मुझे बदनाम करने के लिए झूठी बातें फैला रहे हैं।'

मैं लड़के से नहीं मिला-विधायक

विधायक तिंगरे का कहना है कि रात 3.20 बजे उनके निजी सहायक और उन्हें नाबालिक लड़के के पिता का फोन आया। लड़के के पिता ने उन्हें बताया कि उनका लड़का सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है और भीड़ उसे पीट रही है। सूचना मिलने पर वह मौके पर गए लेकिन तब तक पुलिस उसे यरवदा पुलिस स्टेशन ले जा चुकी थी। वह पुलिस स्टेशन गए लेकिन थाने में इंस्पेक्टर नहीं थे। थाने में करीब एक घंटा रुकने के बाद वह वापस आ गए। इस दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर भारी भीड़ जमा थी। विधायक पर आरोप हैं कि उन्होंने थाने में लड़के को पिज्जा और पानी देने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं लड़के से नहीं मिला और न ही मेरी उससे कोई बात हुई तो मैं उसे पिज्जा कैसे ऑफर कर सकता हूं।'

End Of Feed