Pune Porsche Case: 'मुझे कुछ भी याद नहीं है क्योंकि मैं नशे में था', पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के आरोपी ने पुलिस से कहा

Pune Porsche Case Accused: पुणे हिट एंड रन का मामले बीते दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहा है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय वह नशे में था इसलिए उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा।

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट का आरोपी बोला- 'मुझे कुछ भी याद नहीं है क्योंकि मैं नशे में था'

मुख्य बातें
  1. पुणे हिट एंड रन का मामले बीते दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहा है
  2. पुणे पुलिस ने आईटी पेशेवरों के ऊपर पोर्श गाड़ी चलाने वाले 17 वर्षीय किशोर से पूछताछ की
  3. नाबालिग का दावा है कि नशे में होने के कारण उसे कुछ याद नहीं है

शनिवार को पुणे पुलिस ने 17 वर्षीय लड़के से पूछताछ की, जिसने कथित तौर पर 19 मई को यरवदा अवलोकन गृह में दो आईटी पेशेवरों के ऊपर अपनी पोर्श गाड़ी चलाई थी, लड़के से पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय वह नशे में था इसलिए उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था उनसे शनिवार को गिरफ्तार की गई उनकी मां और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे और जिला बाल संरक्षण अधिकारी सहित अपराध शाखा के अधिकारियों की उपस्थिति में पूछताछ की गई।

'हमारे अधिकारियों ने नाबालिग से दुर्घटना से पहले उसके स्थान, ब्लैक एंड कोसी पब में उसकी उपस्थिति, पोर्श चलाने, दुर्घटना का विवरण, सबूतों से छेड़छाड़, ब्लड सैंपल एकत्र करने और चिकित्सा परीक्षणों के बारे में पूछा। सभी सवालों का नाबालिग के पास एक सरल जवाब था कि उसे कुछ भी याद नहीं है क्योंकि वह नशे में था,' उसने अपराध शाखा के एक अधिकारी को बताया,प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नाबालिग और उसके दोस्तों ने दो पबों में मादक पेय का सेवन किया था।

End Of Feed