Punjab की कानून व्यवस्था पर फिर सवालिया निशान, फरीदकोट में बेअदबी मामले के आरोपी की गोली मारकर हत्या

Punjab News: फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी कांड के आरोपी डेरा प्रेमी की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पांच हमलावरों ने फायरिंग कर घटना को उस समय अंजाम दिया जब प्रदीप सुबह अपनी दुकान खोल रहा था। गंभीर रूप से घायल प्रदीप के गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोली मारने की पूरा घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

Faridkot: पंजाब (Punjab) में कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर हर रोज सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला फरीदकोट से सामने आया है जहां बेअदबी (Desecration) मामले के आरोपी प्रदीप की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई है। फायरिंग में प्रदीप सिंह का गनर भी घायल हुआ। फायरिंग की पूरी वारदात वहां लगे CCTV में दर्ज हो गई। सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट डालकर सुखराज सिंह नाम के शख्स ने प्रदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। मृतक प्रदीप सिंह पर बेअदबी का आरोप था और उसे पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी।

संबंधित खबरें

2015 में हुई थी बेअदबी

घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब सुबह सात बजे प्रदीप अपनी दुकान खोल रहा था। प्रदीप के गनर को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। फरीदकोट मके बरगाड़ी में 12 अक्टूबर 2015 को हुई बेअदबी मामले में पंजाब सरकार की एसआईटी जांच कर रही थी लेकिन बाद में इसे सीबीआई को सौंप दिया। प्रदीप के जान पर बने खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed