पंजाब के तरनतारन में गैंगस्टर-पुलिस के बीच एनकाउंटर, ड्रग तस्कर के पैर में लगी गोली

Encounter in Taran Taran: पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी हुई है। यह एनकाउंटर जिले के खेड़ा गांव में हुआ। दोनों तरफ से गोलाबारी हुई। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। यहां कई गैंगस्टर के छिपे होने की आशंका है।

tarantaran encounter

तरनतारन जिले में एनकाउंटर।

Encounter in Taran Taran: पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी हुई है। यह एनकाउंटर जिले के खेड़ा गांव में हुआ। दोनों तरफ से गोलाबारी हुई। गैंगस्टर के साथ एनकाउंटर में पंजाब गोइंडवाल साहिब पुलिस स्टेशन का एक एएसआई भी घायल हुआ है। बदमाश ड्रग तस्कर हैं। तस्कर और उसके साथी को पैर में गोली लगी है। पुलिस ड्रग तस्कर जोबनजीत सिंह राजा को उसके घर से गिरफ्तार किया, जब वह उसे लेकर निकल रही थी तो तस्कर के परिवारवालों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी और गोलीबारी शुरू कर दी।

नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई को और सख्त बनाने के लिए एक कैबिनेट समिति का गठन किया है, जिसका नेतृत्व राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कर रहे हैं। इस समिति का उद्देश्य हर जिले में नशे के कारोबार और उसके प्रभाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना है।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देश में एक कैबिनेट समिति बनाई है, जिसका उद्देश्य राज्य में नशे के खतरे को जड़ से समाप्त करना है। यह समिति नशे के खिलाफ 'लड़ाई' की निगरानी करेगी। सभी पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक सचिवों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे इस दिशा में बेहतर काम करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited