पंजाब में बड़ी वारदात: फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग, तीन की मौत; एक घायल

Firozpur Gurdwara Sahib Firing: पंजाब के फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग हुई है। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार के हैं। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने करीब 20 राउंड फायरिंग की।

फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग।

Firozpur Gurdwara Sahib Firing: पंजाब में बड़ी वारदात हुई है। यहां फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग की खबर है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और एक घायल बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे और उन्होंने करीब बीस राउंड फायरिंग की।

जानकारी के मुताबिक, गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के सामने एक सफेद कार में पांच लोग सवार थे। इस दौरान बाइक से आए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक महिला जसप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पर हमला करने के बाद बाइक सवार नकाबपोश मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के पास हुई घटना में घायल व्यक्ति की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

End Of Feed