पंजाब में नशा तस्करी के एक और नेटवर्क का पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन के साथ स्मगलर गिरफ्तार

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमन्द जानकारी के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की पुलिस टीमों ने अमृतसर के लोपोके गांव के नजदीक एक विशेष ऑपरेशन चलाया। जहां नशा तस्कर को सफलतापूर्वक काबू कर लिया। तस्कर किसी अन्य पार्टी से पैसे मिलने के बाद खरीददार को नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था।

पंजाब में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

सरहद पार से तस्करी करने वाले नेटवर्कों के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस ने 5 किलो हेरोइन और 12.15 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रशपाल सिंह उर्फ पाला निवासी गांव कक्कड़ जि़ला लोपोके के रूप में हुई है।

दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य में पुलिस को सख्ती से ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने का आदेश दिए हुए हैं। इसे लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसमें उसे लगातार सफलता मिल रही है। वर्तमान कार्यवाही पंजाब पुलिस द्वारा गुरदासपुर के गांव थम्मन से 10 किलोग्राम हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ़्तार करने के एक महीने बाद सामने आई है। तब भी पुलिस ने सरहद पार से नशा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किए जाने का दावा किया था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमन्द जानकारी के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की पुलिस टीमों ने अमृतसर के लोपोके गांव के नजदीक एक विशेष ऑपरेशन चलाया। जहां नशा तस्कर को सफलतापूर्वक काबू कर लिया। तस्कर किसी अन्य पार्टी से पैसे मिलने के बाद खरीददार को नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि नशे की यह खेप पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी।

End Of Feed