पंजाब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लिया बदला, कॉस्टेबल की हत्या के आरोपी गैंगस्टर को किया ढेर

Punjab News: कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की गैंगस्टर ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब अपराध जांच एजेंसी (CIA) की टीम होशियारपुर जिले में उनके घर पर छापा मार रही थी। इसके बाद से पुलिस गैंगस्टर सुखविंदर राणा को तलाश कर रही थी।

पंजाब पुलिस

Punjab News: पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की हत्या का बदला 24 घंटे के अदंर ले लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी गैंगस्टर सुखविंदर राणा को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी राणा की मौत हो गई। उस पर रविवार को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की हत्या का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल अमृतपाल की हत्या के बाद गैंगस्टर और पुलिस के बाद दोबारा मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ होशियारपुर जिले के मुकेरियां में उस जगह से करीब 20 किलोमीटर दूर हुई, जहाँ कांस्टेबल की हत्या हुई थी। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर राणा को मार गिराया।

कांस्टेबल अमृतपाल को मारी गई थी गोली

बता दें, सोमवार को कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की गैंगस्टर ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब अपराध जांच एजेंसी (CIA) की टीम होशियारपुर जिले में उनके घर पर छापा मार रही थी। इसके बाद से पुलिस गैंगस्टर सुखविंदर राणा को तलाश कर रही थी। कांस्टेबल की हत्या के बाद पंजाब डीजीपी ने कहा था कि दुःख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन करने के लिए सब कुछ करेंगे। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ हैं।

End Of Feed