पहले औरत बन मर्दों को रिझाता, संबंध बनाता और फिर मांगता पैसे, नहीं देने पर ले लेता जान; पंजाब में सीरियल किलर की दहशत

पंजाब पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जो औरत बनकर मर्दों को रिझाता और फिर फंसाकर संबंध बनाता था। इसके बाद पैसे मांगता, नहीं देने पर लोगों की हत्या कर देता था।

पंजाब में लड़की बन मर्दों की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • पंजाब में सीरियल किलर अरेस्ट
  • 11 लोगों की कर चुका है हत्या
  • बिना हथियार के ही लोगों को देता था मार

पहले मर्द से वो औरत बनता, औरतों की तरह कपड़े पहनता, सजता-संवरता और फिर शिकार की तलाश में निकल जाता। बाहर निकलकर मर्दों को रिझाता, पटाता और मर्द उसकी जाल में फंस जाता, फिर उसके साथ वो समलैंगिक संबंध बनाता। संबंध बनाने के बाद शख्स से पैसा मांगता, जिसने भी देने में आनाकानी की उसकी हत्या कर देता है, यह कहानी है पंजाब में पकड़े गए उस सीरियल किलर की, जिसने अबतक 10 हत्याओं की बात पुलिस के सामने कबूली है।

11 हत्याओं में शामिल

दरअसल पंजाब की रूपनगर पुलिस एक हत्या की मामले का जांच में जुटी थी, तभी इस सीरियल किलर का पता चला। मामले की जांच के दौरान सोमवार 23 दिसंबर को इस सीरियल किलर को पकड़ा और जांच में पता लगा कि इस पर अन्य 10 लोगों की हत्या करने का आरोप है। पुलिस की जांच में सीरियल किलर ने अब तक 11 वारदात करने की बात कबूली है। 10 हत्या तीन जिले में हुई है।

End Of Feed