पहले औरत बन मर्दों को रिझाता, संबंध बनाता और फिर मांगता पैसे, नहीं देने पर ले लेता जान; पंजाब में सीरियल किलर की दहशत
पंजाब पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जो औरत बनकर मर्दों को रिझाता और फिर फंसाकर संबंध बनाता था। इसके बाद पैसे मांगता, नहीं देने पर लोगों की हत्या कर देता था।
पंजाब में लड़की बन मर्दों की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
- पंजाब में सीरियल किलर अरेस्ट
- 11 लोगों की कर चुका है हत्या
- बिना हथियार के ही लोगों को देता था मार
पहले मर्द से वो औरत बनता, औरतों की तरह कपड़े पहनता, सजता-संवरता और फिर शिकार की तलाश में निकल जाता। बाहर निकलकर मर्दों को रिझाता, पटाता और मर्द उसकी जाल में फंस जाता, फिर उसके साथ वो समलैंगिक संबंध बनाता। संबंध बनाने के बाद शख्स से पैसा मांगता, जिसने भी देने में आनाकानी की उसकी हत्या कर देता है, यह कहानी है पंजाब में पकड़े गए उस सीरियल किलर की, जिसने अबतक 10 हत्याओं की बात पुलिस के सामने कबूली है।
ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक का 42 लॉकर तोड़ने वाला लुटेरा, लूट का माल बरामद; 3 साथी भी दबोचे गए
11 हत्याओं में शामिल
दरअसल पंजाब की रूपनगर पुलिस एक हत्या की मामले का जांच में जुटी थी, तभी इस सीरियल किलर का पता चला। मामले की जांच के दौरान सोमवार 23 दिसंबर को इस सीरियल किलर को पकड़ा और जांच में पता लगा कि इस पर अन्य 10 लोगों की हत्या करने का आरोप है। पुलिस की जांच में सीरियल किलर ने अब तक 11 वारदात करने की बात कबूली है। 10 हत्या तीन जिले में हुई है।
कहां-कहां हुई हत्याएं
सीरियल किलर ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में चार हत्याएं और होशियारपुर में दो हत्याएं ,सरहिंद पटियाला रोड पर एक और रोपड़ जिले में तीन हत्याओं की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने की बात कबूली है। इनमें से पांच वारदात को पुलिस ने वेरीफाई भी कर लिया है
कैसे मारता सीरियल किलर
सीरियल किलर हत्या करने के लिए एक कपड़े से गला दबाकर हत्या करता था, फिर उसके पैर छूकर माफी भी मांगता था। सीरियल किलर ने बताया कि वो अलग-अलग जगह पर एक संतरी रंग का कपड़ा पहनकर महिलाओं की तरह घूंघट डालकर लोगों को आकर्षित करता था और उसके बाद उससे संबंध बनाता था, अगर कोई उसे पैसे नहीं देता था तो उसकी मारपीट करता था और उसे मौत के घाट उतार देता था। आरोपी के पास कोई हथियार नहीं था, लेकिन वह कपड़े से ही लोगों को मारता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited