बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाएगी योगी सरकार! PWD ने दे दिया नोटिस
बहराइच हिंसा में गिरफ्त में आए सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। बहराइच पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया, उनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर
- बहराइच हिंसा में पांच आरोपी गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
- PWD विभाग ने आरोपी के घर दिया नोटिस
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर योगी सरकार बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले पीडब्लूडी ने इसके लिए बकायदा नोटिस भी दे दिया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बहराइच हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है।
अवैध निर्माण का दावा
अब्दुल हमीद की संपत्ति पर चिपकाया गया नोटिस सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के लिए है। कथित तौर पर ग्रामीण सड़क पर अतिक्रमण करके बनाए गए इस घर को तीन दिनों के भीतर ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने सार्वजनिक भूमि नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क के केंद्र से 60 फीट की दूरी पर बने इस ढांचे को हटाने का निर्देश दिया है।
दो आरोपियों का एनकाउंटर
बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन सभी आरोपियों को सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इन सभी को गुरुवार को नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में पांचों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। इस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल भी हुए थे। बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। बहराइच पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया, उनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।
दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हिंसा
यूपी के बहराइच की महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार शाम को गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क उठी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए हालात सामान्य बना दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited