बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाएगी योगी सरकार! PWD ने दे दिया नोटिस

बहराइच हिंसा में गिरफ्त में आए सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। बहराइच पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया, उनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर

मुख्य बातें
  • बहराइच हिंसा में पांच आरोपी गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
  • PWD विभाग ने आरोपी के घर दिया नोटिस

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर योगी सरकार बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले पीडब्लूडी ने इसके लिए बकायदा नोटिस भी दे दिया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बहराइच हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है।

अवैध निर्माण का दावा

अब्दुल हमीद की संपत्ति पर चिपकाया गया नोटिस सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के लिए है। कथित तौर पर ग्रामीण सड़क पर अतिक्रमण करके बनाए गए इस घर को तीन दिनों के भीतर ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने सार्वजनिक भूमि नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क के केंद्र से 60 फीट की दूरी पर बने इस ढांचे को हटाने का निर्देश दिया है।

End Of Feed