Rajasthan: उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता का मर्डर, दुकान में घुसकर गोली मारकर किया कत्ल
Udaipur Murder: उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता राजेंद्र परमार की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश भागते हुए नजर आ ऱहे हैं। पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।आरोपी पहले दुकान में घुसे और फिर बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र परमार (Rajendra Parmar) के सिर पर तीन गोलियां मारी। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शहर के अम्बा माता इलाके की है और हत्यारों भागते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक राजेंद्र भू—कारोबारी थे और पुलिस संपत्ति के सौदेबाजी के एंगल को लेकर भी जांच कर रही है।
CCTV में कैद हुए हत्यारेपुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रय़ास किए झा रहे हैं। पुलिस ने राजेंद्र का शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां आज शव का पोस्टमार्टम होगा और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटनास्थल तथा अस्पताल के बाहर पुलिस ने भारी सुरक्षाबल तैनात किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल भी हुई जिसमें प्रीतम सिंह द्वारा मर्डर की जिम्मेदारी ली गई, हालांकि पोस्ट बाद में डिलीट कर दी गई।
बंटी ने ली जिम्मेदारी!प्रीतम सिंह बंटी बन्ना ने फेसबुक पर लिखा, 'जय माता दी सभी भाइयों। मैं प्रीतम सिंह उदयपुर में हुए हत्याकांड रामपुरिए चौराहे पर राजेंद्र परमार (राजू तेली) जो की अंबा माता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो मेरे मामा की करोड़ों की जमीन हड़पना चाहता था इसलिए मैंने उसको गोली मार दी और मार दिया। जय श्रीराम, जय महाकाल।' हालांकिकुछ देर बाद उसने यह डिलीट भी कर दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक प्रॉपर्टी का काम करता था और कई लोगों के साथ उसका विवाद भी चल रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited