जनता के सेवक या हवस के पुजारी? सिरोही में नौकरी के बहाने 15-20 महिलाओं को बुलाया, फिर बेहोश कर किया गैंगरेप

Sirohi Gangrape: सिरोही सभापति और उसके साथियों ने महिलाओं के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसके खाने के बाद उन्हें बेहोशी आ गई। नींद में इन महिलाओं के साथ सभापति, आयुक्त और दोस्तों ने कई बार संबंध बनाए।

rajasthan gangrape

राजस्थान के सिरोही में 15-20 महिलाओं के साथ गैंगरेप (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Sirohi Gangrape: क्या हो जब जनता की सेवा करने वाले ही महिलाओं की इज्जत लूटने लग जाएं, क्या हो जिसे आप वोट देकर सभापति बनाएं वहीं नौकरी के नाम पर महिलाओं को हवस का शिकार बनाने लगे, खुद भी महिलाओं को बेहोश कर इज्जत लूटे और दोस्तों से भी लूटवाए! ऐसा ही आरोप राजस्थान के सिरोही में नगर परिषद सभापति और तत्कालीन नगर आयुक्त पर लगा है। सिरोही के रखवालों ने अपने ही क्षेत्र की महिलाओं के साथ गैंगरेप तो किया ही, साथ ही उनकी वीडियो भी बनाई, उन्हें ब्लैकमेल भी किया।

ये भी पढ़ें- मां ने ही बेटी की इज्जत का सौदा कर डाला, सोनागाछी में बेच खुद कर रह थी ऐश; शोषण के कारण बच्ची की मौत

सिरोही गैंगरेप

दरिंदगी की ये कहानी शुरू होती है नौकरी से। सिरोही के नगर परिषद सभापति के खिलाफ दर्ज शिकायत में पीड़ित महिला ने दावा किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी के लिए दो तीन माह पहले उसे बुलाया गया था। उसके साथ 25-20 महिलाएं और इस नौकरी के लिए लिए पहुंची थीं। इन महिलाओं से सभापति मिला। जिसके बाद सभापति ने इन महिलाओं को अपने परिचित के यहां रुकवाया। खाने पीने की व्यवस्था की।

बेहोश कर बनाया संबंध

सिरोही सभापति और उसके साथियों ने महिलाओं के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसके खाने के बाद उन्हें बेहोशी आ गई। नींद में इन महिलाओं के साथ सभापति, आयुक्त और दोस्तों ने कई बार संबंध बनाए। गैंगरेप किया।

कैसे चला पता

महिलाओं को जब होश आया तो उन्हें कुछ गलत महसूस हुआ। किसी के सिर में दर्द था तो किसी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। महिलाओं ने सभापति से किसी तरह से यह बात पूछी तो पता चला कि तो नशे में डूबे सभापति और आयुक्त ने उनके साथ संबंध बनाने के लिए नौकरी देने का खेल रचा था।

ब्लैकमेल किया, संबंध बनाने के लिए मजबूर किया

इन महिलाओं के साथ सिर्फ गैंगरेप ही नहीं किया गया। बल्कि इनका वीडियो भी बनाया गया। इन्हें और संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इन महिलाओं से पैसे भी मांगे गए। महिलाओं ने पुलिस के पास शिकायत की, जहां दावा किया गया कि शिकायत झूठी है। जिसके बाद महिलाएं हाईकोर्ट पहुंची, अपील की, जब जाकर अब केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited