होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ranya Rao: केवल दुबई ही नहीं अमेरिका, यूरोप, मिडिल इस्ट भी गई थी रान्या राव, बोली-' आराम ने मिलने से काफी थक चुकी हूं'

Ranya Rao gold smuggling case: गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने बताया है कि वह केवल दुबई ही नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडिल इस्ट भी गई। डाइरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की पूछताछ में अभिनेत्री ने यह खुलासा किया है।

ranya raoranya raoranya rao

गोल्ड तस्करी मामले में न्यायिक हिरासत में है रान्या राव।

Ranya Rao gold smuggling case: गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने बताया है कि वह केवल दुबई ही नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडिल इस्ट भी गई। डाइरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की पूछताछ में अभिनेत्री ने यह खुलासा किया है। रिपोर्टों के मुताबिक डीआरआई की पूछताछ में अभिनेत्री ने माना है कि अधिकारियों को उसके पास से गोल्ड के 17 बार मिले। इससे पहले जांच में पता चला कि रान्या बीते एक साल में 30 बार दुबई गई और अपने हर ट्रिप के लिए वह 12 से 13 लाख रुपए लेती थी। खास बात यह है कि बीते 15 दिनों में वह चार बार दुबई गई। उसकी इन यात्राओं से एजेंसियों के कान खड़े हो गए।

आराम न मिलने की वजह से थक गई हूं-रान्या

रिपोर्टों के मुताबिक पूछताछ के दौरान रान्या ने अधिकारियों से कहा कि 'वह इस बात को कबूल करती है कि उसके पास से गोल्ड के 17 बार मिले। साथ ही उसने इस पूरे मामले को पूछताछ तक ही सीमित रखने की अपील की। अभिनेत्री ने बताया कि वह यूरोप, अमेरिका, मिडिल इस्ट और दुबई की यात्रा कर चुकी है। साथ ही उसने कहा कि इन यात्राओं की वजह से वह पर्याप्त आराम नहीं कर पाई। इसलिए अब वह काफी थक चुकी है। अभिनेत्री ने जांच में डीआरआई का पूरी तरह से सहयोग करने का वादा किया है।

'भूख नहीं है, इसलिए खाने से मना किया'

रान्या ने कहा है कि हिरासत के दौरान उसे परेशान और प्रताड़ित नहीं किया गया और उसने अपना बयान अपनी स्वेच्छा से दिया है। अभिनेत्री ने कहा है कि 'हिरासत के दौरान उसे खाने-पीने की चीजें दी गईं। चूंकि उसे भूख नहीं है इसलिए उसने खाने से मना कर दिया। वह पानी पी रही है।' बता दें कि सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। उसकी जमानत याचिका पर शहर की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

End Of Feed