एक्सप्रेसवे पर हैवानियत, कार में ही शातिरों ने किया लड़की का रेप; वीडियो बनाया और फिर...

यूपी के आगरा में एक युवती के साथ कार में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने लड़की को नौकरी का झांसा देकर बहाने से लखनऊ बुलाया और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रेप किया।

आगरा: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदात आम हो गई हैं। ताजा मामला ताजनगरी आगरा से सामने आया है। यहां एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी सार्टिफिकेट बनवाए। इसके बाद आरोपियों ने उसे लखनऊ से प्रमाण पत्र कलेक्ट करने के बहाने बुलाया और रास्ते में कार में उसके साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया। पीड़िता आगरा की रहने वाली है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

फेसबुक के विज्ञापन ने किया बर्बाद

दरअसल, आगरा की रहने वाली युवती को फेसबुक के जरिए नौकरी का इस्तिहार मिला था। लिहाजा, उसने विज्ञापन में अंकित नंबर पर बात की तो उसे बताया गया कि यदि उसके पास पढ़ाई से जुड़े सर्टिफिकेट नहीं हैं तो वह भी बनवा दिया जाएगा। ईटीवी भारत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राकेश नाम के शख्स ने पीड़िता को बताया कि बिना किसी एडमिशन और परीक्षा के ही 30 हजार रुपये में किसी भी कोर्स का सर्टिफिकेट बनवा देगा। पीड़िता के अनुसार, राकेश ने उसे सर्टिफिकेट बनवाने का काम श्रीनिवास नाम का शख्स देखता है। लिहाजा, पीड़िता उसके झांसे में आसानी आ गई। पीड़िता ने और कम रुपये करने की बात कर सौदा 15 हजार रुपये में तय किया। युवती ने राकेश को यूपीआई के जरिए 15 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए।

आगरा एक्सप्रेसवे पर रेप

पीड़िता ते मुताबिक, रुपये ट्रांसफर होने के बाद राकेश ने व्हाट्सप पर उसे सर्टिफिकेट भेज दिए और मूल कॉपी 10 मई को लखनऊ आकर लेने की बात कही। अमर उजाला और ईटीवी ने लिखा है कि राकेश ने पीड़िता का आगरा एक्सप्रेसवे पर कार लगी होने की बात कही। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 10 मई को कार में ही राकेश मिला और अंदर श्रीनिवास बैठा था।
End Of Feed