देश छोड़कर भागने की फिराक में थीं जैकलीन, ईडी ने रेगुलर बेल का किया विरोध
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलिन फर्नांडीज को 10 नवंबर तक राहत दे दी। इन सबके बीच प्रवर्तन निदेशालय ने रेगुलर बेल दिए जाने का विरोध किया है।
जैकलीन फर्नांडीज को 10 नवंबर तक राहत
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक अदालत ने बढ़ा दी है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत की अवधि पर फैसला सुनाया।अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सभी पक्षों को चार्जशीट और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जमानत और अन्य लंबित आवेदनों पर सुनवाई 10 नवंबर को होगी।ईडी ने दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ अदालत को बताया कि जैकलीन पेशेवर अपराधी के श्रेणी में आती हैं और उन्हें रेगुलर बेल नहीं देनी चाहिए। वो अदालत से मिली राहत का बेजा इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेगुलर बेल का ईडी ने किया विरोध
जैकलीन की रेगुलर बेल पर दायर किये गए ED के विरोध पत्र में बड़ा खुलासा हुआ है। जैकलीन ने जाँच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी। जैकलीन ने मोबाइल से डेटा डिलीट किया था। जैकलिन ने जाँच के दौरान देश छोड़कर फरार होने की कोशिश भी की थी, लेकिन LOC जारी होने के कारण कामयाब नहीं हो सकी। जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया, जब भी सबूत दिखाकर या अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई बस कबूल किया।जैकलीन का बर्ताव जाँच के दौरान ठीक नहीं रहा, वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुँचा सकती है। इन्हीं खास दलीलों के साथ ED ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर जैकलीन को बेल दिये जाने का विरोध किया।
17 अगस्त को दायर हुई थी चार्जशीट
जांच एजेंसी ने 17 अगस्त को अभिनेता को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किया था।सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी गिफ्ट की थी। उन्होंने कथित तौर पर अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों को कई महंगी कारें, महंगे बैग, कपड़े, जूते और महंगी घड़ियां भी उपहार में दी थीं।कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर, जो वर्तमान में जेल में है, पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को धोखा देने का आरोप है।
इससे पहले सितंबर में, बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले के संबंध में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान, जैकलीन ने चंद्रशेखर के साथ छह महीने तक रिश्ते में रहने की बात स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि उसने ऐसा नहीं किया। फर्नांडीज ने कहा कि वो सुकेश चंद्रशेखर के असली ईरादों से वाकिफ नहीं थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited