आपके पार्सल में है ड्रग्स...और सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल से हो गई 37.68 लाख की ठगी
ग्रेटर नोएडा निवासी सेवानिवृत्त मेजर जनरल अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई।

नोएडा में पूर्व सैन्य अधिकारी से लाखों की ठगी
Retired Army Major General cheated: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पार्सल में मादक पदार्थ और कई पासपोर्ट की बात कहकर जालसाजों ने सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल के साथ 37.68 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर अपराध थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि करीब 47 मिनट तक पीड़ित को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट करके रखा।
मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई
साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश नैथानी ने बताया कि थाने में दर्ज शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी सेवानिवृत्त मेजर जनरल अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह मुंबई से बोल रहा है और मेजर जनरल के नाम पर चार मई को एक कुरियर आया है, जिसमें 200 ग्राम मादक पदार्थ और पांच पासपोर्ट समेत अन्य सामान है। उसने पार्सल में तीन क्रेडिट कार्ड और कपड़े होने की भी बात कही। जालसाज ने कहा कि कुरियर भेजने के लिए पीड़ित के आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है। उसने आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भी बताया। जिसके बाद पीड़ित को विश्वास हो गया।
ड्रग्स तस्करी बताकर डरा दिया
पीड़ित ने कॉलर से कहा कि उनका इस कुरियर से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद उसने कॉल को साइबर अपराध प्रकोष्ठ में स्थानांतरित कर दिया। मामला मादक पदार्थों की तस्करी और धनशोधन अधिनियम का बताकर पीड़ित को भयभीत कर दिया गया। साइबर ठगों ने एक राजनेता के बारे में शिकायतकर्ता को बताया कि वह धनशोधन के मामले में जेल में हैं। उन्होंने एक फर्जी प्राथमिकी भी दिखाई। ठगों ने जांच करने के लिए उन्हें मुंबई बुलाया। जालसाजों के कहने पर पीड़ित ने दबाव में आकर दो बार में 37,68,510 रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। कॉल 37 मिनट 45 सेकेंड तक जारी रही। इस दौरान जालसाजों ने पीड़ित को कॉल छोड़कर बाहर नहीं जाने दिया। जालसाजों ने जब पीड़ित पर और पैसे भेजने का दबाव बनाया तो उसे ठगी की आशंका हुई। पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने पीड़ित से संपर्क तोड़ दिया।
नाइजीरियाई गिरोह का हो सकता है हाथ
साइबर अपराध थाने के प्रभारी ने बताया कि नाइजीरियाई गिरोह द्वारा इस ठगी की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। बीते कई माह से सुस्त पड़े नाइजीरियाई गिरोह के जालसाज फिर से सक्रिय हो गए हैं और लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों जालसाजों ने एक बुजुर्ग महिला चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर उनके साथ 45 लाख रुपये की ठगी की थी। (Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Khera Double Murder: प्यार में साथ भागे जोड़े की हत्या, मदद का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं

अमरेली: हिंदू युवक से प्यार की करने की सजा, बाप ने ही अपनी बेटी की कर दी हत्या

Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण में नदी के पास मिले साधु दंपति के शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

आगरा में बिरयानी विक्रेता की हत्या, 2 युवकों ने ली मर्डर की जिम्मेदारी; पुलिस ने कहा भ्रामक...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited