कटिहार महिला कांस्टेबल की हत्या में खुलासा, लव जिहाद का एंगल आया सामने

कटिहार में महिला कांस्टेबल हत्याकांड में बिहार पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया है और एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है।

बिहार के कटिहार में महिला कांस्टेबल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अरशद नाम के शख्स ने कांस्टेबल प्रभा कुमारी की हत्या शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर की थी। परिवार का आरोप है कि आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी कहा करता था कि अगर प्रभा ने शादी के प्रस्ताव को नहीं कबूला तो वो गोली मार देगा। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस पर पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई नहीं की और उसका नतीजा ये हुआ कि प्रभा अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जो भी लोग इस हत्याकांड में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

पीडित परिवार का कहना है कि यह कहां तक सही है कि अगर कोई शादी करने इनकार कर दे तो उसकी हत्या कर दी जाए। परिवार का यह भी कहना है कि समय रहते पुलिस की कार्रवाई से इस हत्याकांड को टाला जा सकता था। लेकिन पुलिस की लापरवाही से हम तबाह हो गए। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई शुरू की गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed