एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक का 42 लॉकर तोड़ने वाला लुटेरा, लूट का माल बरामद; 3 साथी भी दबोचे गए

Lucknow Bank Loot: लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक को लूटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो एनकाउंटर भी किए हैं, जिसमें एक बदमाश मारा गया है और एक घायल हो गया है।

पकडे गए लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपी (फोटो- @Lucknow Police)

मुख्य बातें
  • लखनऊ बैंक लूट केस में दूसरा एनकाउंटर
  • मारा गया लखनऊ बैंक लूट केस का आरोपी
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Lucknow Bank Loot: लखनऊ के चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक को लूटने वाले में एक आरोप को यूपी पुलिस ने मार गिराया है। इसके साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। लुटेरों के पास से लूट के माल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल रविवार को चोरों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया था। लुटेरों 2 दीवार तोड़कर बैंक में घुसे थे और 42 लॉकर तोड़कर उसका माल उड़ा ले गए थे।

दो एनकाउंटर

जिसके बाद पुलिस की कई टीमें इनके पीछे लगीं और सबसे पहला मुठभेड़ सोमवार सुबह को हुआ। जहां एक आरोपी घायल हुआ और बाकी फरार हो गए। इसके बाद एक और दूसरी मुठभेड़ सोमवार रात को हुई। जिसमे बैंक लूट कांड के एक आरोपी सोबिंद कुमार घायल हुआ। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

End Of Feed