20 तोले सोने की चेन समेत लुटेरे गिरफ्तार, वारदात सीसीटीवी में कैद

20 तोले सोने की सोने की चेन छीन कर भाग रहे लुटेरों को अलर्ट पुलिस स्टाफ ने दबोचा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। गिरफ्तार एक लुटेरा आर्मी में है।

मुख्य बातें
  • कनॉट प्लेस में चेन स्नैचिंग की वारदात
  • लुटेरे गिरफ्तार, एक का संबंध आर्मी से
  • दिल्ली पुलिस ने लुटेरों को कब्जे में लिया

दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस(gold chain robbery) का है गुरुवार की देर रात कनॉट प्लेस इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने एक शख्स के गले में पड़ी 20 तोले की चेन को बंदूक की नोक पर लूट लिया और वह मौके से भाग रहे थे इसी दौरान कनॉट प्लेस थाने का स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहा था और उन्होंने लुटेरों को भागते हुए देखा और बड़ी हौशियारी से उनकी मोटरसाइकिल पर अपनी सर्विस बाइक से टक्कर मारी और लुटेरों को गिरा दिया। एक लुटेरा वहां से भागने लगा और दूसरे लुटेरे ने पुलिस सिपाही(delhi police) को बंदूक दिखाइए लेकिन अलर्ट स्टाफ ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया इनके पास से 2 बंदूकें और 7 जिंदा कारतूस और 12 मोबाईल फोन भी बरामद हुए हैं।

संबंधित खबरें

पहले भी सीपी में की थी वारदात

संबंधित खबरें

इन दोनों लुटेरों ने 1 दिन पहले भी कनॉट प्लेस इलाके में चेन छीनी थी और कुछ दिन पहले दिल्ली के सागरपुर इलाके से भी चेन छीनकर भागे थे और जो मोटरसाइकिल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे मोटरसाइकिल इन्होंने बड़ौत से चुराई हुई थी। फिलहाल यह दोनों आरोपी 2 दिन की पुलिस कस्टडी पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed