Special 26 Moovie: 'स्पेशल 26' के अंदाज़ में जेवरात की दुकान में 40 लाख की लूट

Robbing in Special 26 Moovie Style: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' के अंदाज में सीबीआई का अधिकारी बन जेवरात की दुकान से 40 लाख रुपये नकदी और सोना लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Robbing in Delhi

प्रतीकात्मक फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप भटनागर पवन गुप्ता, योगेश कुमार और हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी भटनागर 'स्पेशल26' (Special 26) से प्रभावित है और संदिग्ध रूप से गिरोह का सरगना है। पुलिस ने कहा कि उसने लूट की साज़िश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया।

दुकान से जाते वक्त वे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल को एक महिला समेत छह लोग सीबीआई अधिकारी बनकर शाहदरा के फर्श बाजार में एक जौहरी की दुकान में घुसे और पीड़ित से कहा कि उनके पास जानकारी है कि वह सोने के अवैध कारोबार में शामिल है, पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए एक करोड़ रुपये देने की धमकी दी। एजेंसी की ओर से कार्रवाई के डर से पीड़ित ने 40 लाख रुपये नकद और 500 ग्राम सोना उन्हें दे दिया। पुलिस ने कहा कि दुकान से जाते वक्त वे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए।

लुटेरों के पास सीबीआई के फर्जी पहचान पत्र थे

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो सकी और चारों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया, यादव ने बताया कि लूट के दौरान भटनागर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का उच्च अधिकारी बना जबकि उसके साथियों ने उसके मातहत कर्मचारियों की भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि लुटेरों के पास सीबीआई के फर्जी पहचान पत्र थे और वे अपने हाथों में वॉकी-टॉकी पकड़े हुए थे, पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, 104 ग्राम सोना, डीवीआर और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited