प्रॉपर्टी डीलर को रोहित गोदारा की धमकी, 5 करोड़ की मांगी फिरौती
राजू ठेहठ को रोहित गोदारा ने हत्या की थी। अब उसका एक वीडियो और सामने आया है जिसमें वो एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाते हुए कह रहा है कि पांच करोड़ दे दो नहीं तो अगला साल यानी 2023 नहीं देख पाओगे।
रोहित गोदारा ने प्रॉपर्टी डीलर को दी धमकी
जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाश रोहित गोदारा व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देते हुए 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि निवासी हरमाड़ा मधु नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित का कहना है कि 10 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसके नंबर 447984691412 था। कॉल करने वाले ने कहा कि वो रोहित गोदारा है, पहचान गए क्या। इस कॉल पर उसने जवाब दिया नहीं। गोदारा नाम बताने वाले बदमाश ने मुझे धमकाते हुए कहा 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगते हुए कहा अगर तेरी जिंदगी की सलामती चाहता है और जिंदा रहना है साल 2023 देखनी है तो मुझे यह रुपए तुझे देने होंगे नहीं तो तेरी मौत निश्चित है।
राजू ठेहठ के मर्डर में आरोपी है रोहित गोदारा
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि हम दोनों के बीच काफी देर तक गाली गलौज हुई। बदमाश ने कहा जैसे राजू ठेहट को 25 गोली मारी है। तुम्हें 50 गोली मारूंगा और बदमाश ने फोन काट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है।पुलिस अब पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए नंबरों की जांच पड़ताल कर रही है। व्हाट्सएप नंबर एसओजी के साइबर सेल को दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर को जल्द ही सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। आपको बता दें रोहित गोदारा नहीं फेसबुक पर राजू ठेठ को मारने की जिम्मेदारी ली थी, हाल ही में सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि क्या यह धमकी खुद रोहित गोदारा ने दी है या उसके नाम से किसी अन्य बदमाश की शरारत है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है,
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited