ऊपर संतरा नीचे 1476 करोड़ का ड्रग्स... मुंबई में पकड़ाया ऐसा ट्रक

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई शाखा ने 24 सितंबर को 1,218 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था, जिसकी कीमत 2,435 करोड़ रुपये थी। हाल के दिनों में देश के अंदर कई राज्यों में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस मामले में आरोपी आयातक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

संतरे के बक्से में करोड़ों का ड्रग्स बरामद (फोटो- DRI Mumbai)

मुख्य बातें
  • गुजरात से लेकर मुंबई तक में पकड़े जा रहे हैं ड्रग्स
  • मुंबई में पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स जब्ती के कई मामले सामने आए हैं
  • ड्रग्सों की जब्ती के बाद भी जमकर हो रही है तस्करी

मुंबई में एक दो करोड़ नहीं बल्कि 1476 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया है। यह ड्रग्स एक ट्रक में ले जाया जा रहा था। इसे संतरों के नीचे छुपा कर रखा गया था।

संबंधित खबरें

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को जब ड्रग्स के खेप की सूचना मिली तो वो घात लगातार बैठी रही। जैसे ही ट्रक में ड्रग्स की आशंका हुई, उसे मुंबई के वाशी के पास रोक लिया। जिसमें से अधिकारियों को 198 किलोग्राम उच्च शुद्धता क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और 9 किलोग्राम कोकीन संतरे के डिब्बों में छुपा हुआ मिला।

संबंधित खबरें

ड्रग्स बरामदगी के बाद डीआरआई ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई ने एक बयान में कहा- "यह पाया गया कि संतरे ले जाने वाले डिब्बों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स छिपाई गई थीं। माल के आयातक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच जारी है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed