ईनामी घोषित हुआ अतीक का बेटा, आरोपियों के घर पर चल सकता है बुलडोजर, शूटरों पर 50 हजार का इनाम
Umesh Pal murder Case : उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एसटीएफ की टीमें नफीस से पूछताछ कर रही हैं। जांच में पता चला है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से सदाकत खान नाम के एक एलएलबी का छात्र की गिरफ्तारी हुई है। सदाकत के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं हैं।
अपराधियों के घर पर चल सकता है बुलडोजरबताया जा रहा है कि इस सूची के आधार पर पीडीए के अधिकारी के घर का नक्शा खंगाल रहे हैं। अपराधियों के घर पर जल्द बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई के लिए धूमनगंज क्षेत्र एवं सिविल लाइंस में कुछ बिल्डिंग एवं घरों को चिन्हित किया गया है। वहीं, हत्या के वारदात में शामिल क्रेटा कार के मालिक तक पुलिस पहले ही पहुंच चुकी है। इस कार का मालिक नफीस है और वह अतीक के गैंग से जुड़ा हुआ है। नफीस एक रेस्टोरेंट चलाता है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। नफीस बाहुबली अतीक का करीबी है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रची गई हत्या की साजिशउमेश पाल हत्याकांड को लेकर एसटीएफ की टीमें नफीस से पूछताछ कर रही हैं। जांच में पता चला है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से सदाकत खान नाम के एक एलएलबी का छात्र की गिरफ्तारी हुई है। सदाकत के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं हैं। बताया गया कि हॉस्टल कमरे के सर्च के दौरान सदाकत खान ने एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की लेकिन भागने हुए वह डिवाइडर से टकराकर गिर गया। उसे जख्मी हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदाकत मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है। खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
हत्याकांड के आरोपी अरबाज को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में उसकी भूमिका क्रेटा कार चलाने की थी। अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited