हिल स्टेशन जाने के लिए निक्की को घर से लेकर निकला था साहिल, जानें मर्डर केस की पूरी इनसाइड स्टोरी

Nikki Yadav murder case : पुलिस का कहना है कि निक्की के लापता होने या किसी अन्य तरह की कोई शिकायत उसके परिवार की ओर से दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि उसका एक अधिकारी जो कि मित्रांव गांव में रहता है, उसे सूचना मिली की लड़की का परिवार उससे संपर्क नहीं कर पा रहा है।

Nikki Yadav murder case : दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात ने लोगों को एक बार फिर झकझोर दिया है। पश्चिमी दिल्ली के मित्रांव गांव में एक शख्स ने मोबाइल फोन के डाटा केबल से अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। लड़की का गला घोंटने के बाद आरोपी ने उसके शव को अपने ढाबा के रेफ्रिजरेटर में छिपा दिया। हैरान करने वाली बात है कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के दिन ही एक दूसरी लड़की के साथ साथ फेरे लिए। शव बरामद करने के बाद पुलिस नेआरोपी को गिरफ्तार किया है।

शादी के बारे में पता चलते ही झगड़ा शुरू हुआपीड़िता की पहचान 24 साल की निक्की यादव के रूप में हुई है। वह कोविड लॉकडाउन के बाद अपने लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत के साथ द्वारका के समीप एक किराए के घर में रहती थी। साहिल ने अपनी दूसरी शादी की बात निक्की से छिपाकर रखी थी लेकिन उसे इस शादी के बारे में पता चल गया। शादी के बारे में जानकारी होते ही निक्की और साहिल के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

पुलिस को ऐसे मिली हत्या की जानकारीपुलिस का कहना है कि निक्की के लापता होने या किसी अन्य तरह की कोई शिकायत उसके परिवार की ओर से दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि उसका एक अधिकारी जो कि मित्रांव गांव में रहता है, उसे सूचना मिली की लड़की का परिवार उससे संपर्क नहीं कर पा रहा है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसी दिन दूसरी लड़की से शादी की है।

End Of Feed