बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस

हाई-प्रोफाइल मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी शख्स को क्राइम ब्रांच ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सैफ पर हमले का आरोपी शहजाद

Saif Ali Khan attack case: मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खानपर जानलेवा हमले के मामले में उनके बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। 15 जनवरी की रात सैफ पर बांग्लादेशी घुसपैठिए ने चाकू से जानलेवा हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा जो बांग्लादेशी बताया जा रहा है। अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। अब पुलिस सैफ के घर क्राइम सीन रीक्रिएट कर पुख्ता सबूत इकट्ठा करना चाहती है।

ठाणे से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस हाई-प्रोफाइल मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी शख्स को क्राइम ब्रांच ने रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए इन पांच दिनों के दौरान शहजाद को सैफ खान के घर 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग में ले जाएगी।

चोरी के इरादे से घर में घुसा था

पुलिस के मुताबिक, शहजाद 15-16 जनवरी की देर रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुस गया था। जांच से पता चला कि वह इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल पर सीढ़ियों से गया, जहां सैफ खान और उनकी अभिनेता पत्नी करीना कपूर खान अपने बच्चों और घरेलू कर्मचारियों के साथ रहते हैं। वह डक्ट पाइप का इस्तेमाल करके 12वीं मंजिल पर चढ़ गया और बाथरूम की खिड़की से सैफ के फ्लैट में घुस गया। बाथरूम में उसे नर्स ने देखा और शोर मचा दिया जिसके बाद सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

End Of Feed